छतरपुर जिले के ज्योराहा ग्राम पंचायत के बितालीपुरवा के बाहर बनी बिल्डिंग निर्माण के बाद से अभी तक न सिर्फ लावारिश पड़ी है बल्कि मौका देखते हुए गाँव के ही एक व्यक्ति ने उसमे पिछले एक दशक से भूसा भर कर कब्ज़ा कर रक्खा है।
मजे की बात है की pwd विभाग द्वारा बनायीं गयी ये बिल्डिंग अगर pwd की माने तो पंचायत को हैण्ड ओवर की जा चुकी है लेकिन पंचायत सचिव इस बात से इंकार कर रहा है।वही इस मामले को जब हमने sdm लवकुशनगर से कहा तो वो भी निरिक्षण के बाद ही कार्यवाही की बात करते रहे है । न ही pwd और न ही पंचायत कर्मी कैमरे के सामने आये।जब इस मामले को हमने जिला पंचायत अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने पहले तो तत्काल भवन खाली करने वही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने की बात की है
बड़ा सवाल ये है की लवकुशनगर -बारीगढ़ मुख्य मार्ग पर बनी इस बिल्डिंग पर आज तक किसी की नजर नही गयी क्या अधिकारी और क्या जनप्रतिनिधि सब देख कर निकलते रहे लाखों की लागत से बनी बिल्डिंग लम्बे अरसे भूसे के हवाले है
राजेन्द्र सिंह
IBC24 न्यूज़
मजे की बात है की pwd विभाग द्वारा बनायीं गयी ये बिल्डिंग अगर pwd की माने तो पंचायत को हैण्ड ओवर की जा चुकी है लेकिन पंचायत सचिव इस बात से इंकार कर रहा है।वही इस मामले को जब हमने sdm लवकुशनगर से कहा तो वो भी निरिक्षण के बाद ही कार्यवाही की बात करते रहे है । न ही pwd और न ही पंचायत कर्मी कैमरे के सामने आये।जब इस मामले को हमने जिला पंचायत अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने पहले तो तत्काल भवन खाली करने वही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने की बात की है
बड़ा सवाल ये है की लवकुशनगर -बारीगढ़ मुख्य मार्ग पर बनी इस बिल्डिंग पर आज तक किसी की नजर नही गयी क्या अधिकारी और क्या जनप्रतिनिधि सब देख कर निकलते रहे लाखों की लागत से बनी बिल्डिंग लम्बे अरसे भूसे के हवाले है
राजेन्द्र सिंह
IBC24 न्यूज़
No comments:
Post a Comment