रिपोर्ट - हरदीप, अम्बागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ से
Toc news @ saranggar
सारंगढ़ के घोटला बडे और धूता के पास बन रहे साराडीह बैराज मे जशपुर कछार अंचल की जमीन डूबान मे आ रही है किन्तु यहा १९६६ मे हीराकुंड बांध बनने पर जो जमीन डुबाने एरिया मे आ गई थी उस जमीन को रायपुर की कंपनी मदनपुर कोल्डफील्ड लिमिटेड के द्वारा औने पौने दाम पर किसानो से २००८ मे ले लिया गया रजिस्ट्री करा लिया गया । प्रति एकड किसानो को ८ हजार रूपये का भुगतान किया गया तथा रजिस्ट्री मे ४० हजार रुपये प्रति एकड दर्शाया गया है. लगभग ६०० एकड जमीन की रजिस्ट्री हुई है. अब साराडीह बैराज बन रहा है जिससे किसानो की डूब मे आने वाली जमीन का मुआवजा शासन प्रदान करने वाली है जो प्रति एकड ४ लाख रुपये हो रही है. जिसके कारण किसानो को मिलने वाली मुआवजा अब कंपनी को मिलेग, कंपनी ने २ करोड रुपये खर्च कर जमीन खरीदी किया था किन्तु मुआवजा मे २४ करोड रुपये मिल रहे है जो वास्तव मे किसानो के हक के है.. मुआवजा मे भी किसानो की राशि माफिया ने डकार दिया है.....
Toc news @ saranggar
सारंगढ़ के घोटला बडे और धूता के पास बन रहे साराडीह बैराज मे जशपुर कछार अंचल की जमीन डूबान मे आ रही है किन्तु यहा १९६६ मे हीराकुंड बांध बनने पर जो जमीन डुबाने एरिया मे आ गई थी उस जमीन को रायपुर की कंपनी मदनपुर कोल्डफील्ड लिमिटेड के द्वारा औने पौने दाम पर किसानो से २००८ मे ले लिया गया रजिस्ट्री करा लिया गया । प्रति एकड किसानो को ८ हजार रूपये का भुगतान किया गया तथा रजिस्ट्री मे ४० हजार रुपये प्रति एकड दर्शाया गया है. लगभग ६०० एकड जमीन की रजिस्ट्री हुई है. अब साराडीह बैराज बन रहा है जिससे किसानो की डूब मे आने वाली जमीन का मुआवजा शासन प्रदान करने वाली है जो प्रति एकड ४ लाख रुपये हो रही है. जिसके कारण किसानो को मिलने वाली मुआवजा अब कंपनी को मिलेग, कंपनी ने २ करोड रुपये खर्च कर जमीन खरीदी किया था किन्तु मुआवजा मे २४ करोड रुपये मिल रहे है जो वास्तव मे किसानो के हक के है.. मुआवजा मे भी किसानो की राशि माफिया ने डकार दिया है.....
No comments:
Post a Comment