TOC NEWS
नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा जारी नोटबंदी से परेशान एक महिला ने रिजर्व बैंक के सामने जमकर हंगामा किया, यही नहीं महिला ने रिजर्व बैंक के सामाने खड़ी भीड़ के पास ही अपने कपड़े तक उतार दिए। महिला का आरोप है कि वह यहां अपने पुराने नोट बदलवाने आई थी, लेकिन नियमों का हवाला देकर उसके नोट नहीं बदले गए, जिसके बाद उसने हंगाम किया, इस दौरान पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट भी की।
दरअसल महिला नोटबंदी के बाद बंद हो चुके पुराने नोट के शक्ल में चार हजार रुपये बदलवाने आयी थी, महिला का आरोप है कि वह रोज अपने दो साल के बच्चे के साथ यहां आती है, लेकिन यहां उसे सिर्फ नियमों का हवाला ही मिल रहा है।
पीड़ित महिला की पहचान नांगलोई इलाके की रहने वाली वीना के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि महिला लोगों के घरों में काम कर अपने परिवार का पेट पालती है। महिला का आरोप है कि उसके पैसे नहीं बदले जा रहे थे, इस कारण उसने हंगामा किया इस दौरान पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने अपने कपड़े उतारे।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान महिला कुछ भी साफ-साफ नहीं बता रही है। लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ दिल्ली में ही नहीं हो रहा कि RBI नोट बदलने से इनकार कर रहा है, देशभर के अन्य रिजर्व बैंक के कार्यालय भी पुराने नोट बदलने में आनाकानी कर रहे है।
गौर हो कि नोटबंदी के बाद सरकार ने बैंक में पुराने नोटों के जमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था। सरकार के अनुसार इस समय अवधि के बाद लोग कुछ शर्तों के साथ अपने पुराने नोट 31 मार्च तक RBI में जमा करा सकते है। लेकिन पुराने नोट अब लोगों के लिए नई मुसीबत बन गई है।
इसे भी पढ़ें : - हम ऐसे करते थे लड़कियों के देह का सौदा
आपको बता दें कि पुराने नोटों के नहीं बदले जाने को लेकर RBI सरकार द्वारा जारी अध्यादेश का हवाला दे रहा है। जिसके तहत 31 दिसम्बर के बाद रिजर्व बैंक में सभी लोगों के पुराने नोट नहीं बदले जाएगे। इस अवधि के बाद सिर्फ उनके ही नोट बदले जाएंगे जो 9 नवंबर से 30 दिसम्बर तक देश से बाहर रहे
No comments:
Post a Comment