Friday, June 30, 2017

तब्बू का चौंकाने वाला खुलासा, अजय देवगन ने नहीं होने दी शादी

TOC NEWS

मुंबई। जाने-माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही ‘गोलमाल’ की सीक्वल मूवी ‘गोलमाल 4’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक जमाने बाद अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन इस फिल्म की रिलीज पहले तब्बू ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाली खुलासा किया है।

तब्बू ने कहा है कि अजय और मैं एक-दूसरे को बहुत लंबे वक्त से जानते हैं। मैं अजय को तब से जानती हूं जब वो मेरे रिश्तेदार समीर आर्या के पड़ोस में रहा करते थे। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी रहे हैं। तब्बू ने यह भी बताया कि समीर और अजय दोनों ही मेरे ऊपर नजर बनाए रखते थे और अगर कोई लडक़ा मुझसे मिलने आता तो ये दोनों उसे धमकियां देते थे। इसी वजह से आज मैं सिंगल हूं।

मजाकिया अंदाज में तब्बू ने आगे कहा, अगर कोई लडक़ा मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे। मैं उनसे कहती भी थी कि वह मेरे लिए शादी के लायक एक लडक़ा ढूंढ दे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके कारण आजतक मैं सिंगल हूं।

बता दें कि अभिनेत्री तब्बू 45 साल की हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वैसे तब्बू और अजय एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं और दोनों एक साथ ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘तक्षक’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं।

कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, BF पर रेप का केस नहीं लगा पाएगी लड़की

BF पर रेप का केस नहीं लगा पाएगी लड़की के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS
गुजरात हाइकोर्ट ने एक बेहद महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए कहा है कि यदि कोई लड़की अपने BF पर जिससे वह शादी कर चुकी है। उस पर रेप का केस नहीं लगा सकेगी।
जानकारी के अनुसार गुजरात उच्च न्यायालय ने अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ होने वाले रेप और अपहरण के मामले में एक अहम फैसला सुनाया है। न्यायालय ने कहा कि अल्पसंख्यक लड़की अगर किसी लड़के के साथ भाग जाती है और बाद में अगर दोनों शादी कर लेते हैं तो ऐसे मामले में किसी प्रकार का रेप केस नहीं लगेगा।
न्यायालय के अनुसार, शरिया नियम के मुताबिक 18 साल की होने के पहले लड़की की शादी को मान्यता दे दी गई है।
गुजरात उच्च न्यायालय ने अपहरण चार्ज से भी इनकार कर दिया है। जिस मामले में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया वो कुछ इस प्रकार था, धोराजी का आरिफ अफवन, जो 6 साल पहले 16 साल फरीदा के साथ भाग गया था।
फरीदा के पिता ने लड़के के खिलाफ लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में FIR दर्ज कराई थी जिस पर IPC की धारा 163 और 366 लगाई गई थी। हालांकि दोनों ने 2011 में विवाह कर लिया था। जिस काजी ने उन दोनों का निकाह कराया था उसने उनका मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया है।
जब वे दोनों शांति से रहना शुरू कर दिए तो अफवन ने अपने ऊपर लगे अपहरण के मामले को हटाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील की। उसके वकील ने उच्च न्यायालय में सर्वोच्च न्यायालय की दलीलें भी रखीं। सभी पक्षों को देखते हुए गुजरात उच्च न्यायलय ने अफवन के खिलाफ लगे अपहरण के चार्जेज को हटा लिए गए है।

धौंस दिखाना बंद करे चीन, नहीं तो घुसकर मारेंगे : आर्मी चीफ

TOC NEWS
New Delhi: चीनी सेना ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की इस टिप्पणी को आज बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार है।
चीनी सेना ने रावत से कहा कि वह युद्ध का शोर मचाना बंद करें। रावत ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ अंदरूनी सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। 
सेना प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, ऐसा बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में 1962 के भारत-चीन युद्ध का परोक्ष तौर पर हवाला देते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय थलसेना में एक खास शख्स इतिहास से सबक लेंगे और युद्ध के लिए ऐसे शोर मचाना बंद करेंगे। चीनी सेना की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। जनरल रावत ने हाल में कहा था, भारतीय थलसेना ढाई मोर्चो पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। 
उधर चीन की सेना ने आज भूटान के इस आरोप से इनकार किया कि उसके सैनिक भूटान की सीमा में घुसे और कहा कि उसके सैनिक चीन के क्षेत्र में ही तैनात रहते हैं। चीन ने भारत से उसकी गड़बड़ियों को भी ठीक करने को कहा। चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां मीडिया से कहा, मुझे इस बात को ठीक करना है जब आप कहते हैं कि चीन के सैनिक भूटान की सीमा में घुसे। चीन के सैनिक चीन की सीमा में ही तैनात रहते हैं।

हिन्दोस्तान का एकमात्र सामाजिक सरोकार का चैनल आईबीसी 24 जो आगामी 7 जुलाई को फिर रचेगा इतिहास

somya soni (chichli) 1.JPG दिखाया जा रहा है

TOC NEWS

नरसिंहपुर. नरसिंहपुर जिले की मेधावी छात्रा स्वेता पटैल और सौम्या सोनी का करेगा सम्मान और देगा उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार की स्वर्ण शारदा स्कालरशिप

सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले की बारहवीं की टॉपर मेधावी छात्रा का करने जा रहा है जिसमे प्रत्येक जिले की मेधावी छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये की स्कालरशिप देगा नरसिंहपुर से समान अंक के साथ स्वेता पटैल जो झोतेश्वर के स्वरूपानंद बाल निकेतन की छात्रा है एवं सौम्या सोनी जो उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चीचली की छात्रा है दोनों को ही पचास पचास हजार की स्कालरशिप देगा एवं दोनों छात्राओ का सम्मान करेगा ...

इंदौर में 7 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एंव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री शिरकत करेंगे जिनके समक्ष प्रदेश की इन बेटियों को सम्मान किया जाएगा 7 जुलाई को आयोजित इस सम्मान समारोह का आईबीसी 24 पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.....

हम आपको बता दे कि आईबीसी 24 देश का ऐसा एकमात्र चैनल है तो मेधावी छात्राओ को सम्मानित कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक बर्ष स्कालरशिप देता है साथ ही इस बर्ष से प्रत्येक संभाग के टॉपर छात्र को भी आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कालरशिप देने जा रहा है 
*पढ़ेंगी बेटियां तभी तो आगे बढ़ेगी बेटियां*

आज आधी रात में लॉन्च होगा GST, पढ़े मिनट टू मिनट प्रोग्राम


TOC NEWS

15 अगस्त 1947 को जब देश को आजादी मिली थी उस वक्त आजादी के जश्न को मनाने के लिए संसद भवन के सेंट्रल भवन में समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक ट्रिस्ट विद डेस्टिनी भाषण दिया था.

इसी कार्यक्रम की तर्ज पर 70 साल बाद केंद्र सरकार तमाम अप्रत्यक्ष टैक्स से आजादी का जश्न मनाने के लिए 30 जून और 1 जुलाई की आधी रात का समय तय किया है. सेंट्रल हॉल में जीएसटी पर 30 जून की आधी रात को ठीक वैसा ही भव्य आयोजन होने वाला है जैसा 15 अगस्त 1947 की आधी रात को हुआ था.

संसद के सेंट्रल हॉल में ठीक रात 11 बजे एक देश एक टैक्स यानि जीएसटी को लागू करने वाला कार्यक्रम शुरू होगा और ये रात 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इसके बाद रात के 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक घंटे को बजाकर देशभर में जीएसटी के लागू होने का ऐलान करेंगे.

*कौन कौन से मेहमान होंगे शामिल*
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 नामचीन हस्तियों को न्योता दिया है.. इनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानून के जानकार सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल समेत कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे. मेट्रो मैन ई श्रीधरण, आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति, पूर्व सीएजी विनोद राय, किसान वैज्ञानिक एम स्वामीनाथन, सीईसी नसीम जैदी सहित कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

*क्या है आयोजन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-*

रात 10 बजकर 55 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे.
रात 10 बजकर 59 मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे
रात 11 बजे: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे.
रात 11 बजकर एक मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
रात 11 बजकर दो मिनट: वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी का परिचय देंगे.
रात 11 बजकर 10 मिनट: जीएसटी पर बनी एक फिल्म दिखाई जाएगी.
रात 11 बजकर 15 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.
रात 11 बजकर 45 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपनी बात रखेंगे.
रात 12 बजे: राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च करेंगे.
रात 12 बजकर तीन मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे.
रात 12 बजकर चार मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
रात 12 बजकर पांच मिनट: राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम समाप्त.

*कौन-कौन कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा?*
कांग्रेस और आरजेडी समेत ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीएसटी लॉन्च पर होने वाले कार्यक्रम में ना जाने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध करते हुए कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी टीएमसी इसमें शामिल नहीं होगी. वहीं बिहार में महागठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस कार्यक्रम में शामिल होगी।

Thursday, June 29, 2017

साक्षरता अभियान की मैया ठोक दी भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस तरह किया "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" का प्रचार


TOC NEWS
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस तरह किया "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" का प्रचार। काश अटल जी उनकी इस हिन्दी को पढते तो मीनाक्षी जी का प्रवक्ता पद पर आज ही आखिरी दिन होता।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी हिंदी में स्वच्छ भारत भी नहीं लिख पाईं, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

सांसद और वकील मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बॉटनी से बीएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी किया है।

भारतीय जनता पार्टी की बेहद पढ़ी लिखी और तेजतर्रार सांसद मीनाक्षी लेखी ठीक ढंग से स्वच्छ भारत तक नहीं लिख पाईं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि सांसद मीनाक्षी ने लेखी बोर्ड पर गलत तरीके स्वच्छ लिखा है। 
ये तस्वीर तब की है जब मंगलवार 27 जून को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी वकील बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में मीनाक्षी लेखी के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद उदित राज और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली यातायात पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस स्वस्थ सारथी अभियान का मकसद वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखना था। इस अभियान का उद्घाटन मीनाक्षी लेखी को करना था। उद्घाटन के बाद मीनाक्षी लेखी को बोर्ड पर एक संदेश लिखने को कहा गया। बीजेपी सांसद ने बोर्ड पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत लिखने की जगह सवच्छ भारत सवस्थ बारत लिख दिया। मीनाक्षी लेखी की बोर्ड पर लिखी इस गलत हिंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
लोग इस तस्वीर के जरिए मीनाक्ष लेखी का मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों ने बीजेपी सासंद की चुटकी लेते हुए लिखा कि खुद तो ढंग से हिंदी लिख नहीं पा रहे हैं और दूसरों पर जबरदस्ती हिंदी थोपने पर लगे हुए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि मोदी जी देख लीजिए अपने सांसदों को, ये लोग तो ठीक से स्वच्छ भी नहीं लिख पा रहे हैं।

आपको बता दें कि सांसद और वकील मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बॉटनी से बीएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी किया है। मीनाक्षी लेखी सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करती हैं।

एक फीट पर थी मौत, देखिए 4 मिनट 45 सेकेंड का दिल दहला देने वाला Video



TOC NEWS // 29 Jun. 2017

भागसूनाथ (कांगड़ा): 4 मिनट 45 सेकेंड का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि तीन लोग पानी के तेज बहाव में फंसे हुए हैं और किनारे पर खड़े लोग उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। पानी के बीचों-बीच चट्टान पर तीन जानें अटकी हैं और एक फीट की दूरी पर मौत। लोगों ने इनको बचाने के लिए समझदारी दिखाते हुए कपड़ों को आपस में जोड़कर एक रस्सी बनाई। अब इस रस्सी का एक सिरा चट्टान पर फंसे हुए युवकों की तरफ उछाला।

पानी के तेज बहाव को मात देकर बचाई 3 जानें
कई बार की कोशिशों के बाद कपड़े जोड़कर बनाई गई रस्सी को युवकों तक पहुंचाया गया और आखिरकार वो समय आ गया जब पानी के तेज बहाव को मात देकर 3 जानें बचाई गई। ये वीडियो कहां और कब का है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन ये मैक्लोड़गंज के पास भागसुनाथ का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि तीन पर्यटक नाले के बीच मस्ती करने उतरे, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वो बीच में ही फंस गए और फिर शुरू हुआ सांसें रोक देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन। 

आई.ए.एस. आधिकारियों की तरफ से "पंजाब दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत फ़िरोज़पुर का दौरा



28fzr02.jpg दिखाया जा रहा है


TOC NEWS / /  फिरोजपुर ब्यूरो चीफ गुरमेज सिंह की रिपोर्ट
Mob. No. :  09781235621

फ़िरोज़पुर  2016 बैंच के आई.ए.ऐस. (अंडर प्रशिक्षण) श्री अमित कुमार पंचाल, श्री अदित्या डांचलवाला और मैडम अमरप्रीत कौर संधू की तरफ से "पंजाब दर्शन प्रोगराम के अंतर्गत आज फ़िरोज़पुर ज़िलो का दौरा किया गया।   
इस मौके उन डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर आई.ए.ऐस. और श्री गौरव गर्ग आई.पी.ऐस. ज़िला पुलिस प्रमुख के साथ भी मुलाकात की और उन से प्रशासकी बारीकियों बारे जानकारी हासिल की। डिप्टी कमिशनर की तरफ से इन नये आई.ए.ऐस. आधिकारियों को अपने प्रशासकी तजुर्बों, सरकारी विभागों, दफ़्तरों, सेवा केन्द्रों आदि के काम -काम बारे जाणूं करवाया गया और ऐस.ऐस.पी. श्री गौरव गर्ग ने अपने दफ़्तर, पुलिस के रोज़मर्रा कंमकार, सांझ केन्द्रों और पुलिस की कारजशैली आदि बारे विस्तार सहित जानकारी दी।
इस से पहले इन आधिकारियों की तरफ से हरीके वैंटलैड (जलगाह) देखी गई और शहादत स्मारक हुसैनीवाला में शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किये गए।   इस मौके श्री. अमित कुमार पंचाल, श्री अदित्या डांचलवाला और मैडम अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि फ़िरोज़पुर में आ कर जहाँ सीनियर आधिकारियों के तजुर्बे से उन को बड़ा कुछ सीखने को मिलेगा वहाँ ही आने वाले समय में यह उन के लिए लाभकारी होगा।

पंजाब के सभी जिलों एवं तहसीलो में रिपोर्टर चाहिए 


किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

फिरोजपुर ब्यूरो चीफ -  गुरमेज सिंह  - Mob. No. :  09781235621
'' TOC NEWS '' www.tocnews.org

हेड ऑफिस - 23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036

Wednesday, June 28, 2017

कैप्टन सरकार की तरफ से किसानों का कर्ज़ मुआफ करना एक ऐतिहासिक फ़ैसला: परमिन्दर सिंह पिंकी


TOC NEWS // फिरोजपुर ब्यूरो चीफ गुरमेज सिंह

पंजाब सरकार का बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला:कुलबीर सिंह ज़ीरा 

फ़िरोज़पुर. कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने 5एकड़ ज़मीन वाले छोटे और दर्मियाने किसानों का 2लाख रुपए तक का कर्ज़ मुआफ करन का जो ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है वह अपने आप में एक मिसाल है। मुख्य मंत्री के इस फ़ैसले के साथ 10 लाख 25 हज़ार किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

कैप्टन सरकार का यह पहला ऐसा बजट है, जिस में कोई भी नया टैकस नहीं लगाया गया। बल्कि वित्त मंत्री ने किसान, मज़दूर, ग़रीब वर्ग, व्यापारी वर्ग के इलावा हर वर्ग के लोगों को बड़ी राहतों दे कर एक विकास प्रमुख बजट पेश किया है। कैप्टन सरकार की तरफ से उद्योग को 5रुपए प्रति यूनिट बिजली स्पलाई देने साथ पंजाब की उद्योग फिर रेखा पर आ कर ओर विकसित होगी, जिस सदका नौजवानों के लिए रोज़गार के बड़ी स्तर पर मौके पैदा होंगे। यह दिखावा विधायक स.परमिन्दर सिंह पिंकी ने विशेष बातचीत दौरान किया। इस मौके स.कुलबीर सिंह ज़ीरा भी उपस्थित थे।  

स.परमिन्दर सिंह पिंकी ने बताया कि बजट में कृषि के विकास के लिए 10580.99 करोड़ रुपए की व्यवस्था करके किसानी के विकास के लिए एक विशेष प्रयास किया है। इस के इलावा ऋणी किसानों को कर्ज़े से राहत देने के लिए क्रोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी श्लाघायोग्य कदम है।

इस के बिना फसलों के खराबे का मुआवज़ा 8000 से बडा कर 12000 रुपए किया गया है। शक्ति मंत्री ने इस बजट में बुढापा,विधवा और ओर पैनशनें 500 से बडा कर 750 रुपए करन,गरीब लड़कियों की शादी के लिए आशीर्वाद स्कीम अधीन रुपए से बडा कर 21000 रुपए करना भी श्लाघायोग्य कदम हेै। ं पंजाब में नये रोज़गार के मौके पैदा करन के लिए शहीद भगत सिंह रोज़गार सृजन करने योजना अधीन याराना इंटरप्राईज़ज़ के अंतर्गत नौजवान को अपना रोज़गार शुरू करन के लिए 3प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज़े मुहैया कराने के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

इस मौके स.कुलबीर सिंह ज़ीरा ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए प्राइमरी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करन के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था करना और सेहत सेवाओं में सुधार लाने के लिए 1358 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था भी की गई है। उहना शहरी विकास के लिए 4610.59 करोड़ रुपए की व्यवस्था करन, मनरेगा स्कीम अधीन रोज़गार मुहैया कराने के लिए 313.23 करोड़ रुपए, प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए 208.13करोड़, गरीबों के लिए 2000 मकानों की उसारी के लिए 25 करोड़ रुपए,आटा दाल स्कीम का पुनर निर्माण करन और बी.पी.ऐल. परविारें को चाय पत्ती और चीनी मुहैया कराने के लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था और ग्रामीण जल स्पलाई के लिए 873.35 करोड़ रुपए मुहैया कराने के लिए और पराळी को आग न लगाने वाले गाँवों की पंचायतों को माली सहायता देने के लिए 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी श्लाघायोग्य कदम है।

उहना कहा कि 2हज़ार कृषि सोलर पंप सैट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी इस बजट की एक विशेषता है।  फोटो केप्शन ---जानकारी देते हुए विधायक 

Certificate in Community Health (CCH)

Certificate in Community Health (CCH)




रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक कोर्स 100 प्रतिशत जॉब गारण्टी

भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय 
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान,(NIOS) नोएडा द्वारा संचालित


Certificate in Community Health (CCH)

अंतिम तिथि 30.06.2017 
सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र कोर्स

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान(NIOS) मान्यता प्राप्त ए.वी.आई.600096

सेन्टर फार लीवलीहुड स्पोट एण्ड रिसर्च टे्रनिंग इन्सटीट्यूट

23 / टी-7 , गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011 फोन नं. 098932 21036, 09009844445

भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय (NIOS) नोएडा का मान्यता प्राप्त एक वर्षीय चिकित्सा व्यवसायिक कोर्स में प्रशिक्षण सत्र जुलाई हेतु दिये गए प्रारूप एवं प्रारूप की फोटोकापी पर इच्छुक पुरूष एवं महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित है। यह कोर्स केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, नोएडा द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। 
1. सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भारत सरकार (NIOS) नई दिल्ली द्वारा जारी होगा।
2. इस कोर्स के बाद आप शहरी (स्लिम) और ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक के रुप में कार्य कर सकते हैं।
3. यह शासकीय, अर्ध शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के लिए पूरे भारत वर्ष में सेवा हेतु मान्य पाठ्यक्रम है। इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत में है। इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य का एक वर्षीय प्रशिक्षण नवीन सत्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इस हेतु मात्र दसवी समकक्ष या पुरानी ग्याहरवीं पास इच्छुक व पात्र निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर दिनांक 30.06.2017 तक कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा प्रस्तुत करें। अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------

प्रशिक्षण हेतु शर्ते निम्नानुसार है :- 
1. प्रशिक्षण सत्र की अवधि एक वर्ष की होगी।
2. प्रशिक्षण प्राप्त करने का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा।
3. योग्यता:- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10त2)समकक्ष या पुरानी ग्यारवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
4. आयु :- दिनांक 01.06.207 को उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
5. आवेदक आवेदन पत्र के साथ अंक सूची/जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं एक पासपोर्ट फोटो आवेदन मेेंं चिपकाएं।
6. आवेदन के साथ 10 रू की डाक टिकिट लगा स्वयं का पता लिखा लिफाफा संलग्न करें, अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
7. चयन प्रक्रिया:- प्रथम आवें प्रथम पावें (सीधे प्रवेश) के आधार पर किया जावेगा। साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा नहीं ली जायेगी। जिनको प्रवेश चाहिए वे सीधे कार्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है।
8. छात्रावास :- अगर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी छात्रावास में रहता/रहती है। तो संस्थान द्वारा महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग व्यवस्था अतिरिक्त देय पर की गयी है।
9.आर.एम.पी. डाक्टर होम्योपैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी आयुर्वेद रत्न कम्पाउण्डर एवं अन्य पैथी के प्रेक्टिनर भी यह कोर्स कर सकते हैं।
10. प्रशिक्षण:- निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र पर ही दिया जावेगा।
11. प्राथमिकता के अनुसार रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जावेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र
प्रति,
संचालक
सेन्टर फार लीवलीहुड स्पोट एण्ड रिसर्च
23 / t-7 , गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, 
प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011 
नं. - 98932 21036, 9009844445

1. पाठ्यक्रम का नाम:...................................................................................................
2. आवेदक का नाम:.....................................................................................................
3. पिता का नाम :.....................................................................................................
4. माता का नाम :....................................................................................................
5. जन्म तिथि :अंकों में :......................................................................................
शब्दों में :........................................................................................................
6. दिनांक 01.06.2017 को आवेदक की आयु वर्ष.................................माह.................................दिन..............................................
7. वर्तमान पता :.......................................................................................................
:................................................................................................................................... 
पिन कोड.................................... एस.टी.डी. कोड :.....................................................
8. फोन न.:.................................................................मो. ...........................................
9. शैक्षणिक योग्यता (अंक सूची की छाया प्रति संलग्न करें)
क्र. उत्तीर्ण परीक्षा का नाम विषय परीक्षा का वर्ष पूर्णांकप्राप्तांक प्रतिशत
1.
2.
10. यदि आवेदक आरक्षित श्रेणी का हो तो स्पष्ट जाति व श्रेणी लिखे :.....................(सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति संलग्न करें)
11. आवेदक का मूल निवासी प्रमाण-पत्र छाया प्रति संलग्न करें :..................................................................
12. रोजगार कार्यालय का पंजीयन अगर हो तो दिनांक जिला :.................................... (छाया प्रति संलग्न करें)
घोषणा पत्र
मैं प्रमाणित करता हूं की मेरी जानकारी के अनुसार जहां तक मेरा विश्वास है, सभी जानकारी सही एवं पूर्ण है। उपयुक्त जानकारी असत्य या अपूर्ण पाई जाए या संस्थान के नियमों का पालन न करूं तो मेरा चयन निरस्त करने का अधिकार प्रबंधन को होगा और उसका निर्णय मुझ पर बंधनकारी होगा। चयन के पश्चात् से संस्थान के नियमों का पालन करूंगा। मैं प्रशिक्षण पाठ्यम प्राप्त करने का इच्छुक हूं। प्रशिक्षण पाठ्यम हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत है। प्रवेश ना होने की स्थिति में स्वयं आवेदन पत्र निरस्त माना जावें।

संलग्न प्रमाण पत्र 
1. ......................................................
2। ...................................................... 

Tuesday, June 27, 2017

फ़िरोज़पुर में ईसा मसीह भाईचारे की तरफ से किया गया रोश प्रदर्शन


TOC NEWS

फिरोजपुर ब्यूरो चीफ गुरमेज सिंह की रिपोर्ट

फिरोजपुर 27 जून 2017,  सांझी एक्शन समिति स्वास्थ्य भाईचारे की तरफ से जिला तरनतारन गाँव संघ में सिक्ख -भाई की तरफ से जगत मुक्तिदाता प्रभु यिसू ईसा मसीह विरुद्ध बोले गई भद्दी शब्दावली और गाली गलौच निकालने विरुद्ध चुगी नंबर 7 फ़िरोज़पुर कैंट में भारी जलसा करके रोश प्रदर्शन किया गया। चौक जाम करके पंजाब की अमनशाती को भांग करन वाले शरारती अनसरो  विरुद्ध नारेबाज़ी की गई।

इस रोश प्रदर्शन का नेतृत्व सांझी एक्शन समिति भाईचारा ज़िला फ़िरोज़पुर की दर्जनों ही करिशचन बिल्कुल .जी .ओ स्वास्थ्य संस्थायों,पास्टरज ऐसोसीएशनें और प्रधांन जनरल सचिवों और सदस्यों ने की। पंजाब पुलिस प्रशासन ज़िलें तरनतारन की कारगुज़ारी और असंतुशटी प्रकटाते स्वास्थ्य नेताओं ने माँग की कि बेशक चार दोषियों को गिरफ़्तार करके ज़ैल भेज दिया गया है।

धांरावें में भी विस्तार कर दिया गया है,बाकी रहते साथियों की भी पहचान करके तुरमत गिरफ़्तार किया जाये और उहना पर भी पर्चा दर्ज कर सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाए  इस मौके स्वास्थ्य जागृति सभा के चेयरमैन सैमूअल बिकी,युवा मोर्चा पंजाब हनूक भट्टी,करिसचन फ्रंट ज़िला प्रधांन श्रवण सेमा,सांझी एक्शन समिति के एल्विन भट्टी,आदि ने पंजाब सरकार से माँग की कि फुट पाऊ शरारती अनसरें विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इस तरह की मन्दभागी घटना न घटे। 

सिक्ख भाईचारे प्रमुक्ख जत्थेबंदी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पंजाब प्रधांन कृपाल सिंह बंडुगर से भी माँग की कि इस तरह की मंगभागी घटना में शामिल व्यक्तियों विरुद्ध सिक्ख धर्म की मर्यादा के अंतर्गत दूध अकाल तख़्त और तलब करके बनतीं सज़ाएं दीं जाएँ।इस मौके माइकल, सेम.पतरस प्रेमी, करिसचन फ्रंट के नेता अनवर भट्टी,पास्टर प्रेम भट्टी,पास्टर ऐल्बर्ट तेज़ी,पादरी प्रेम ईसा मसीह आदि हाजिर थे

शिवराज सरकार के राज्य में लगातार हो रही है पत्रकारों की हत्या और लगातार प्रताड़ित करने की घटनाएं : विनय डेविड


TOC NEWS
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज्य में लगातार पत्रकारों को प्रताड़ित और उनकी हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है जनता की सेवा और सटीक खबरों को दिखाने छापने के विरोध में संदिग्ध लोगों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के कारण आज पत्रकार निडरता से अपना कार्य करने मैं असहज हो रहा है सरकार और प्रशासन की पत्रकारों के प्रति ढुलमुल रवैया के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं मंदसौर के पत्रकार कमलेश जैन की हत्या के विरोध में पत्रकार साथियो में आक्रोश है.

मंदसौर युवा पत्रकार कमलेश जैन पिपलिया मंडी के हत्यारों को पुलिश द्वारा शीघ्र गिरप्तारी को लेकर समस्त पत्रकरो ने अनिश्चित धरना गाँधीचोरहा पर दिया गया जिसमें बर्निंग पॉलिटिक्स के प्रधान संपादक प्रकाश शर्मा द्वारा भी धरना में सहयोग प्रदान किया और उन्होंने कहा कि पत्रकरो को अपनी लड़ाई लड़ने और हत्यारो को गिरप्तार करने के लिए धरना प्रदशन करना पड़ रहा है ,,,,,ये बड़ी सोचने और विचारिये बात है ,,,,ये काम नेता या आम आदमी करता है जिसकी सुनवाई नही होती है तो धरना प्रदशन करता है और फिर प्रेस मीडिया उसको आगे तक संबद्धित अधिकारियों को अवगत करवा कर उनकी मांगे पुर्ड करवाई जाती है अगर ये हालात रहे तो अचे दिनों में कही गड़बड़ी हो सकती है कि प्रेस और मीडिया धरना करे ये अचे संकेत नही है ,,,,,पहली बार देखने मे आ रहा कि प्रेस धरना प्रदशन कर रहा है ।
मंदसौर और मंदसौर के अधिकारियों के लिए अचे संकेत नही देता है ,,,,जो कोई भी आरोपी हो उसको त्वरित गिरप्तारी होना चाहिए इससे आम जनता और प्रेस मीडिया में अचे संकेत जाए ।

वंदेमातरम
जयभारत
*************************

मोदी से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप, आतंकवाद लोकतंत्र के लिए खतरा



TOC NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वॉशिंगटन में मिले। इस मौके पर आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। दोनों वैश्विक नेताओं ने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया।

मोदी-ट्रंप ने साझा बयान में कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए इससे मिलकर निपटने का आह्वान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से अपने समाजों की सुरक्षा अमेरिका और भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। क्योंकि विश्व के दो विशाल लोकतंत्रों का साझा सशक्तिकरण हमारा साझा उद्देश्य है।

पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच बातचीत अत्यंत महत्वपूर्ण रही। क्योंकि यह बातचीत परस्पर विश्वास पर आधारित थी। बातचीत के केंद्र में हमारे मूल्य, प्राथमिकताएं और चिंतन शामिल थे।

ट्रंप ने की मोदी की तारीफ
डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता की अगवानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। इस साल भारत अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मनाएगा। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैंने अपने कैंपेन के दौरान भारत को सच्चा दोस्त बताया था और आज वह व्हाइट हाउस में हैं।'

न्यू इंडिया और ग्रेट अमेरिका विजन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ हैं और मेरा न्यू इंडिया का विजन तथा राष्ट्रपति ट्रंप का ग्रेट अमेरिका का विजन, दोनों एक जैसे ही हैं।

ट्रंप को भारत आने का न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। पीएम मोदी ने स्वागत के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया की ओर से जोरदार स्वागत के लिए ऋणी हूं।'

Monday, June 26, 2017

रिश्वतखोर कमिश्नर सुरेंद्र कथूरिया 22 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार


Represnt by - TOC NEWS


सतना। सतना नगर निगम आयुक्त सुरेंद्र कथूरिया को लोकायुक्त ने सोमवार दोपहर को 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते घर से गिरफ्तार कर लिया। आयुक्त अपने सरकारी आवास में ही शाकुंतलम् नर्सिंगहोम संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल से 12 लाख रुपए कैश और 333 ग्राम सोना (करीब 10 लाख रुपए मूल्य) घूस ले रहे थे।बता दें कि कथूरिया इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर काम कर चुके हैं।


 उन्हें उज्जैन सिंहस्थ में अच्छे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित भी किया था।आयुक्त ने डॉ. अग्रवाल से उनके सतना सिटी हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल न तोड़ने के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 10 लाख मूल्य के सोने के बिस्किट भी शामिल थे।


 नगर निगम से हॉस्पिटल के लिए दो मंजिला का नक्शा पास था, लेकिन बिल्डिंग तीन मंजिला बना दी गई।40 लाख नकद और 10 लाख का सोना मांगा थाशाकुंतलम नर्सिंग होम के संचालक डॉ.राजकुमार अग्रवाल और डॉ. सुचित्रा अग्रवाल ने भरहुत नगर स्थित पुराने आरटीओ के पास सतना सिटी हॉस्पिटल नाम से नया हॉस्पिटल बनाया है।



 नगर निगम से दो मंजिला बनाने का नक्शा स्वीकृत किया गया था। लेकिन यहां तीन मंजिला बिल्डिंग बना दी गई।इस पर नगर निगम द्वारा नर्सिंग होम संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल तथा उनकी पत्नी डा सुचित्रा अग्रवाल को नोटिस भ्ोजा गया था। 


इसमें तीसरी मंजिल को गिरानी की बात कही गई थी। डॉ. राजकुमार अग्रवाल नोटिस मिलने के बाद जब निगम कमिश्नर से संपर्क किया तो कमिश्नर ने भवन न गिराने के बदले 50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की, जिसमें से 40 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए का सोना मांगा गया था। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी लोकायुक्त से की थी।



 जांच में शिकायत सही पाई गई थी। इसके बाद रीवा लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने डीएसपी देवेश पाठक को टीम के साथ कार्रवाई के लिए भेजा।पहली किस्त लेते गिरफ्तार सोमवार को नर्सिंगहोम संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल पहली किस्त के रूप में 12 लाख रुपए नकद और 10 लाख का सोना देने उनके बंगले पर पहुंचे थे। जहां लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत देते ही निगमायुक्त कथूरिया को गिरफ्तार कर लिया। 


निगमायुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (1) डी, 13 (1), 1-3 (2) 7 के तहत मामला दर्ज कर भोपाल भेजा जा रहा है।घर की ली तलाशी लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के दौरान आयुक्त के घर में काम करने वाले नौकरों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। 


लोकायुक्त पुलिस अन्य दस्तावेज खंगाल रही है। देरशाम तक घर की तलाशी लोकायुक्त की टीम लेती रही।बिल्डिंग गिराने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका थासतना हॉस्पिटल शहर के भरहुत नगर स्थित पुराने आरटीओ के पास बनी है। तीसरी मंजिल को गिराने का प्रस्ताव नगर निगम पास कर चुका है।


दो दिन पहले ही घोषित हुई थी स्मार्ट सिटी दो दिन पहले ही केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने 30 स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें सतना 13वें नंबर पर था।इनका कहना हैडा.राजकुमार अग्रवाल तथा सुचित्रा अग्रवाल द्वारा कमिश्नर के खिलाफ 50 लाख रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी।


 इस मामले में कमिश्नर को रिश्वत लेते हुए गिफ्तार किया गया है। इसमें 12 लाख नगर व 10 लाख कीमत का सोना बरामद किया गया है।देवेश पाठक, डीएसपी लोकायुक्त रीवा

जानिये कौन तैयार करता है पीएम मोदी का भाषण

मोदी भाषण के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनकी प्रभावशाली भाषा शैली भी है। अमेरिकी कांग्रेस में दिया पीएम मोदी का भाषण हो या अन्य अवसरों पर जनता से सीधा संबोधन, उनके भाषणों की तासीर खुद-ब-खुद लोगों को अपनी ओर खींच लेती है।

हकीकत कुछ और है, पीएम मोदी के मुंह से निकलने वाले शब्द उनके नहीं, बल्कि कई लोगों के विश्लेषण से पैदा होते हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण देने की कला के मुरीद उनके विरोधी भी हैं।
 अमेरिकी दौरे में पीएम ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने भाषण दिया था, जिसकी सराहना विश्व भर में हुई। पीएम मोदी के इस वक्तव्य में आत्मविश्वास से साथ भविष्य को लेकर स्पष्ट और सटीक नजरिया भी देखने मिला था। एक सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि पीएम के ऐसे ओजस्वी भाषण के शब्द कौन लिखता है?
संबंधित चित्र
सामाजिक विश्लेषक शिव विश्वनाथन प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को पूरी तरह से टीम वर्क मानते हैं। विश्वनाथन कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण कई सूत्रों से मिलकर बने हैं। इनमें पार्टी यूनिट से लेकर मंत्रियों और विषय के विशेषज्ञों को इनपुट रहता है।साथ ही विदेशों में बसे भारतीयों के नजरिए को भी इसमें कई बार शामिल किया जाता है। साथ ही इसके लिए पीएम मोदी की एक समर्पित टीम भी है।
शिव विश्वनाथन इस टीम प्रयास के लिए सराहना करते हुए कहते हैं कि इतने लोगों की मेहनत को प्रधानमंत्री मोदी अपने वक्तव्य कला से एक नया कलेवर देते हैं। विश्वनाथन ने मोदी की सामाजिक छवि का विस्तृत अध्ययन किया है और वह कहते हैं कि मोदी के लिए स्टेज के पीछे काम करने वाले लोग भी शानदार प्रदर्शन के लिए ऑस्कर डिजर्व करते हैं।
नेताओं के भाषण लिखने की भूमिका खुद उनके व्यक्तित्व के आधार पर बनती है। नेताओं के व्यक्तित्व के आधार पर यह तय किया जाता है कि भाषण का स्वरूप औपचारिक रखा जाए अथवा जनता के लिए याद रखने लायक। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण आम तौर पर जनता के बीच बहुत लोकप्रिय रहते हैं।

मोदी के लिए न्यूड होने वाली एक्ट्रेस अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल

TOC NEWS // 26 Jun. 2017
नई दिल्ली। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदीके सपोर्ट में न्यूड फोटोशूट कराने वाली हॉट एक्ट्रेस मेघना पटेल अब गुजरात राष्ट्रवादी कांग्रेस में आ गई है। नाडियाद में आज ही के दिन जन्म लेने वाली मेघना इस समय मुम्बई में रहती हैं।
पिछले साल ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी।
एक वेबसाइट से बातचीत में मेघना ने बताया कि मैं एक्टिंग और पॉलिटिक्स दोनों में साथ-साथ काम करना चाहती हूं।
यह सच है कि मैंने नरेंद्र मोदी का सपोर्ट किया है,उसमें कुछ भी गलत नहीं था,पर अब मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गई हूं,इसमें भी कुछ गलत नहीं है। राजनीति में रहकर मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं।
इस क्षेत्र में में रहते हुए मुझे रिजनल फिल्मों के तीन अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मेघना पटेल ने नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में न्यूड फोटोशूट करवाकर लोगों ने उन्हें वोट देने की अपील की थी।

फिटनेस के लिए दर्दनाक थेरेपी का सहारा ले रही हैं उर्वशी रौतेला


TOC NEWS

हॉलीवुड से आया ये ‘कपिंग थेरेपी’ क्रेज आजकल हर कोई स्टार अपना रहा है कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पर इसका जूनून सवार है और ये कई बार देखा गया है। 


बॉलीवुड में भी दर्दनाक कपिंग थेरेपी को लेकर रुझान बढ़ा है कई मॉडल्स को पिछले दिनों से इस चाइनीज थेरेपी का सहारा लिया था इसकी शुरुआत 1550 ईसा पूर्व में हुई थी और अब नयी तस्वीरों से साथ अब एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस दर्दनाक थेरेपी का सहारा लिया है उर्वशी ने अपनी इस तस्‍वीरो को सोशल मिडिया पर शेयर किया है इस थेरेपी के जरिए शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है और ये रियो ओलंपिक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। 

आपको बता दे की उर्वशी ने भी इसे दर्दनाक बताया है और अपनी फिल्लिंग शेयर की कुछ दिनों पहले बानी जे ने भी इस थेरपी का सहारा लिया था और बताया की इसके बाद आप फ्रेश महसूस करते हैं भले ही बॉलीवुड ये थेरपी अभी आयी हो लेकिन हॉलीवुड में ये पहले से ही चर्चित है  आप सोच सकते है ये कितना दर्दनाक होता है 


इस थेरपी में एक्यूपेंचरिस्ट रूई के गोले को पहले शराब में भिगोते हैं ग्लास या कप में रखकर इसमें आग लगा दी जाती है उसके बाद इस आग को बुझाकर गर्म बर्तन को तुरंत ही स्किन पर रखा जाता है जिसे स्किन खींचती है और अंदर की गंदगी बाहर आ जाती है इससे थेरपी से माइग्रेन के कारण पीठ और गर्दन में होने वाली अकड़न से आराम मिलता है क्योकि इसे स्‍किन टिश्यू और बर्तन के बीच में एक वैक्यूम बन जाता है इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है इसके जरिए स्किन में कसाव, मुहांसे, एक्जिमा आदि की समस्या भी दूर होती है 
आइये जानते है और किस किस ने इस थेरेपी का सहारा लिया है 

बानी जे



उर्वशी रौतेला


लेडी गागा



ग्वनेथ पाल्त्रो


विक्‍टोरिया बेकहम

जस्‍ट‍िन बीबर

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news