TOC NEWS // रिपोर्ट- गिरीश सक्सेना जिला
9407428628, 7000946059
*" बीजेपी की आगर मालवा जिले की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ही लगा रही नरेंद्र मोदी की योजना को पलीता "*
" नरेंद्र मोदी एक और जहाँ सम्पन्न लोगों से गैस की सब्सिडी छोड़ने का आव्हान कर रहे है वहीं आगर मालवा जिले की महिला मोर्चा की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष इंद्रा गर्ग ने बनाया इसे अवैध तोर पर अपनी जेब भरने का तरीका "
आगर मालवा. आगर मालवा जिले में भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्रा गर्ग स्वयं अवैध रूप से वाहनों में सब्सिडी वाली टंकियों से गैस भरते हुए कैमरे में कैद हुई है ।
हम आपको बता दे कि ये जो लाल टंकियां इंद्रा गर्ग के गोदाम में रखी हुई है ये सब्सिडी वाले सिलेंडर है जिन पर सरकार करोड़ो रुपयों की सब्सिडी इस भावना के साथ देती है कि इससे गरीबो को मदद मिलेगी ।
पर जब सत्ताधारी धारी दल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष इस प्रकार गरीबो का रुपया अपने जेब मे डालने लगे तो फिर गरीबो का कैसा भला होता होगा आप आसानी से समझ सकते है । इंद्रा गर्ग अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बनाई गई है ।
आप देख सकते है कि किस तरह इनके स्वयं के द्वारा साथ ही परिवार के अन्य सदस्य एवं अन्य स्टाफ की मदद से वाहनो में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही है । इन वीडियो में इंद्रा गर्ग स्वयं सब्सिडी वाली टंकियों से गैस भरवाती दिख रही है, टंकियां उठा के रख रही है, साथ ही एक टंकी के 850 रुपये भी लेती दिखाई दे रही है।
जिस मकान में गैस भरी जा रही है वह इंद्रा गर्ग का सुसनेर स्थित स्वयं के मकान का पिछला हिस्सा है वहां गैस भरने वाली मोटर के पास इंद्रा गर्ग आराम से बैठ कर इस अवैध धंदे को अंजाम दे रही है ।
वहीं इंद्रा गर्ग का भतीजा कमल बड़े गर्व से कह रहा है कि बड़ी मम्मी की नरेंद्र मोदी से सीधे पहचान है उन्हें मोदी जी से मिलने के लिए परमिशन भी नही लेना पड़ती है साथ ही यह भी बता रहा है कि वे लोग यह काम पिछले 6-7 साल से कर रहे है ।
इस बारे में हमने जब इंद्रा गर्ग से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आता रहा वहीं बीजेपी के बड़े नेता भी पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है। पूरे घटनाक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस तरह की कभी कोई शिकायत नही मिली है हमारे माध्य्म से ही ये घटना उनकी जानकारी में आई है ।
वे जल्द ही पूरे घटनाक्रम की जांच करवा कर उचित कार्यवाही करेंगे फिर चाहे सामने वाला कितना ही प्रभावशाली क्यो ना हो । अब देखना रोचक होगा कि जिस प्रकरण में आपूर्ती विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग में से कोई भी कार्यवाही कर सकता है उस पर ये विभाग अब क्या रुख अपनाते है ।
No comments:
Post a Comment