JOKS TOC NEWS
देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे,
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद
इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा-ये मोहतरमा कौन हैं?
पति-मेरी पत्नी है
इंस्पेक्टर-कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है?
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया,
फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला:
सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि
ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो
मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा।
===============================
पत्नी (पति से) - मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी,
पति(पत्नी से)-मैं भी मर जाऊंगा
पत्नी-मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाऊंगी
तुम क्यों मरोगे
पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता।

No comments:
Post a Comment