TOC NEWS
नई दिल्ली में एक महिला के कपड़े फाड़ कर उसे नंगा करके घुमाया गया। महिला ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम चलाई थी। उसी का बदला लेने के लिए उसे नंगा कर 1.5 किलोमीटर तक घुमाया गया।
महिला के आरोपों के मुताबिक उसके साथ मारपीट की गई और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया। महिला ने बताया, ‘’वो मुझे रोड पर मारते रहे। मैं कछ नहीं बोली। मैंने सिर्फ यही कहा कि मैंने नशे के खिलाफ आवाज उठाई है। नशा बंद होना चाहिए।
हमारी कॉलोनी में खुला नशा बिकता है। वो भी पुलिस बूथ के सामने। कोई बोलता नहीं है और मैंने बोला तो उसकी मुझे सजा दी है।’’ पीड़ित महिला दिल्ली महिला आयोग के साथ मिलकर इलाके के अवैध शराब बेचने के खिलाफ काम कर रही थी।
आरोप के मुताबिक छह दिसंबर की रात डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल इलाके में अपनी टीम के साथ पहुची थी और छापेमारी की। महिला आयोग ने एक शराब माफिया महिला के घर से 350 पेटी अवैध शराब भी ज़ब्त की थी। जिसके बाद आज सुबह इलाके की कुछ महिलाओं ने मिलकर उसे घर से निकाला मारा पीटा और कपड़े फाड़ दिए।


No comments:
Post a Comment