TOC NEWS
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले और करीबी लोग आए थे। इस दौरान शिल्पा की मां भी आई थीं, सबने देखा कि कैसे अर्शी ने शिल्पा की मां का अपमान किया। अर्शी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें खूब लताड़ा।
सलमान भी अब अर्शी को खूब सुनाने वाले हैं। दरअसल, वीकेंड के वार का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि सलमान, अर्शी को काफी सुनाते हैं। सलमान, अर्शी को बताते हैं कि उन्होंने शिल्पा की मां के साथ अच्छा बिहेव नहीं किया। जिसके बाद अर्शी को गुस्सा आ जाता है और वो सलमान से कहती हैं कि वो कभी शिल्पा की गलती नहीं देखते।
वीडियो में सलमान कहते हैं, 'अब तो चुप हो जाओ वाहियत औरत, ऐसा अर्शी तुमने शिल्पा को कहा था।'
जिसके बाद अर्शी कहती हैं कि सलमान साहब मुझे लगता है कि आप शिल्पा की बात नहीं देख पाते। बस फिर क्या था सलमान भी अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और विकास से कहते हैं कि विकास बधाई, ये है आपकी कैप्टन की च्वाइस।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो और पढ़ें अर्शी ने शिल्पा पर लगाया घटिया आरोप, कहा- मेरे पिता को गंदी नजरों से...
.@Beingsalmankhan questions Arshi Khan about her comment to Shilpa Shinde. Tune in to #WeekendKaVaar tomorrow at 9 PM to find out what happens! pic.twitter.com/f9XImm4vh5— COLORS (@ColorsTV) December 8, 2017
अर्शी ने शिल्पा पर लगाया घटिया आरोप, कहा- मेरे पिता को गंदी नजरों से...
बुधवार के एपिसोड में अर्शी के पिता बिग बॉस के घर आए। इस दौरान अर्शी काफी खुश हुई, लेकिन पिता के जाने के बाद अर्शी ने घर में बड़ा हंगामा कर दिया।
दरअसल, अर्शी ने पिता के जाने के बाद शिल्पा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनके पिता को गंदी निगाह से देख रही थी। इसके साथ ही अर्शी ने शिल्पा को काफी कुछ सुनाया। हालांकि शिल्पा पहले इस मुद्दे पर चुप रहीं।
दरअसल, इस बार घर में स्टैच्यू टास्क हुआ था, जिस दौरान कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर आए। सबसे पहले पुनीश के पिता घर में आए और पुनीश के पिता के बाद अर्शी के पिता ने घर में एंट्री ली। घर में आने के बाद अर्शी के पिता ने शिल्पा को हिना समझकर उनसे बात करनी शुरू कर दी। हालांकि इस समय सभी कंटेस्टेंट फ्रीज थे। उसके बाद जैसे ही अर्शी फ्री हुई तो उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो हिना नहीं बल्कि शिल्पा है।


No comments:
Post a Comment