TOC NEWS
मामला जनपद के कांठ थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का पति आठ साल से दुबई में रह रहा है। महिला की सुसराल डिलारी थाना क्षेत्र गांव मुस्ताफापुर बढेरा में थी। उसकी अपने पति से अनबन चल रही थी। पति नूर हसन दुबई में जेसीबी मशीन चलाता है और इसी अनबन के चलते वो उसके पास नहीं आता था। इस बीच महिला अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने मायके आकर रहने लगी, जबकि चार बच्चे अपने दादा-दादी के पास ही रह रहे थे।
छानबीन में पता चला कि दुबई में रह रहे महिला के पति नूर हसन ने इंटरनेट कॉल के जरिये अपने ममेरे भाई के से कहकर नईम जहां की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी 22 नवम्बर की रात महिला के घर पहुंच गया और कहा कि बाइक खराब हो गयी है, इसलिए यहीं रुक जाता हूं। नईम जहां चूंकि उसे बतौर देवर जानती थी उसने उन सभी का रुकने का इंतजाम किया। इसी बीच इन लोगों ने खाना खाने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके जेवर लूट लिए ताकि इसे लूट के लिए की गयी हत्या समझा जाए।
एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया की घटना में शामिल युनुस और बिपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रिंकू, निजाम, नूर हसन और भूरा फरार हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की दुबई में बैठा नूर हसन इन सभी से इन्टरनेट से कॉल करता था ताकि पकड़ा न जाए, लेकिन उसे भी ट्रैस कर लिया गया।
छानबीन में पता चला कि दुबई में रह रहे महिला के पति नूर हसन ने इंटरनेट कॉल के जरिये अपने ममेरे भाई के से कहकर नईम जहां की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी 22 नवम्बर की रात महिला के घर पहुंच गया और कहा कि बाइक खराब हो गयी है, इसलिए यहीं रुक जाता हूं। नईम जहां चूंकि उसे बतौर देवर जानती थी उसने उन सभी का रुकने का इंतजाम किया। इसी बीच इन लोगों ने खाना खाने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके जेवर लूट लिए ताकि इसे लूट के लिए की गयी हत्या समझा जाए।
एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया की घटना में शामिल युनुस और बिपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रिंकू, निजाम, नूर हसन और भूरा फरार हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की दुबई में बैठा नूर हसन इन सभी से इन्टरनेट से कॉल करता था ताकि पकड़ा न जाए, लेकिन उसे भी ट्रैस कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment