TOC NEWS
राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के लिए जमीन अवाप्ति के विरोध में अब जैन मुनि तरुण सागर महाराज भी आ गए है।
अपने कड़वे प्रवचन के लिए पहचाने जाने तरुण सागर ने जयपुर में कहा कि बाड़ा पदमपुरा की जमीन को इस एयरपोर्ट की जद में लिया तो उसका विरोध किया जाएगा। दरअसल, बाड़ा पदमपुरा में जैन मंदिर है और प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए अवाप्त की जा रही जमीन में मंदिर की जमीन भी आ रही है। जिसको लेकर जैन समाज में आक्रोश है।
जैन मुनि तरुण सागर
मुनि तरुण सागर ने कहा कि जैन समाज देश भर में इसका विरोध करेगा। फिर भले ही इसके लिए सड़कों पर ही क्यों न उतरना पड़े।
उधर, इस एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस एयरपोर्ट के प्रस्ताव को खारिज कर दिया जबकि जयपुर विकास प्राधिकरण यहां जमीन अवाप्ति के लिए नोटिस जारी कर रहा है। इस मामले में सरकार की दोहरी नीति से भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment