TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, 26 जून 2018. कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्राथमिकता से करें। प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। जनसुनवाई में 165 आवेदन प्राप्त हुये। पुलिस से संबंधित मामले पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किये गये।
अपर कलेक्टर जे समीर लकरा एवं सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में विशेष रूप से राजस्व विभाग संबंधी मामले, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आवासीय पट्टा दिलाने, बीपीएल सूची में कटे नाम जोड़ने, राशन कार्ड बनवाने आदि से संबंधित आवेदन आये। इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर, जिला संयोजक जनजातीय कार्य रेखा पांचाल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एपीएस निरंजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में बीकोर की मुन्नीबाई धानक ने बताया कि उनके पति मंशाराम धानक की मृत्यु हो गई है। उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना- संबल के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाये। इस पर सीईओ जनपद करेली को मुन्नीबाई के प्रकरण में अंत्येष्टी सहायता, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। श्रीनगर- उमरिया की पुष्पा बाई ने अपने पति संतोष ठाकुर की एक्सीडेंट में मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में सीईओ जनपद गोटेगांव को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत खुरसीपार के दौलत जाटव, बालाराम जाटव, कैलाश जाटव समेत 10 आवेदकों ने आवेदन देकर बताया कि हमारी पट्टे वाली जमीन से हमें बेदखल करके ग्राम सरपंच द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। हम लोगों को कब्जा दिलाया जाये। इस मामले में तहसीलदार गाडरवारा को आवश्यक निर्देश दिये गये।
ग्राम मोहद के चंद्रभूषण सिंह, गनपत सिंह, लोकमन सिंह, औंकार पटैल, भोपत सिंह समेत 25 किसानों ने मोहद से बघुवार के बीच एक किमी की सड़क खेत सड़क योजना में बनवाने के लिए आवेदन दिया। जिससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए आवागमन में सुविधा हो। इस मामले में संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। जोहरिया- करेली के कुछ ग्रामवासियों ने शिकायत की कि रोशन कुचबंदिया, राकेश कुचबंदिया एवं अरूण कुचबंदिया द्वारा मारपीट व गालीगलौच की जाती है और वे धमकी देते हैं। इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाये। इस मामले में पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया। बाबईखुर्द के दिनेश हरनाम सिंह लोधी ने बताया कि उनकी पत्नी तुलसा बाई की डिलेवरी के लिए आशा/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जाने से मना करने पर तुलसाबाई की तबियत खराब हो गई। साथ ही इलाज पर काफी खर्च हो गया। उन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाया जावे। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में मुआर के हल्केवीर कहार ने ऋण पुस्तिका दिलाने, निरंजन वार्ड गाडरवारा के प्रकाश सोनी ने जबरन कब्जा, सुपारी के यशवंत जाटव ने बीपीएल कार्ड बनवाने, बुधवारा के सुरेश कुमार बद्रीप्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त दिलाने, सुभाष वार्ड गाडरवारा के जमना प्रसाद कुर्मी ने पट्टे वाले भू- खंड पर भाई द्वारा कब्जा कर लेने, ग्राम पंचायत घूरपुर के ग्राम झामर के रहवासियों ने झामर को अलग से ग्राम पंचायत बनाने, बनखेड़ी- खैरूआ के प्रेमलाल मेहरा ने अतिक्रमण हटवाने, सलैया की कुसुम बाई मेहरा व अन्य और तिगुवां की रेणु गिरीश ने तिगुवां के अपने खेत की जमीन में से सड़क के निर्माण कार्य को अन्यत्र करने अथवा मुआवजा दिलाने,
चीचली के महेश कुमार ताम्रकार ने आवासीय भू- खंड पर कब्जा दिलाने, रामवार्ड करेली के मुरारी लाल चड़ार ने आवासीय पट्टा दिलाने, मोहद के नरेन्द्र सिंह पटैल ने वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली लाईन डलवाने, लिलवानी की सुमन बाई मेहरा ने पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं करने की शिकायत, बघुवार के राजेन्द्र सिंह राजपूत ने भूमि नामांतरण करने, कठौतिया के विष्णु प्रसाद हरिराम ने कर्मकार कार्ड व आवास की किस्त नहीं मिलने, तिलक वार्ड नरसिंहपुर की जयंती स्थापक ने फौतीदर्ज कर नामांतरण करने के अलग- अलग आवेदन दिये। अन्य आवेदन भी जनसुनवाई में प्रस्तुत किये गये। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment