राज्य मंत्री श्री पटैल ने किया करीब एक करोड़ के 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन, 841 आवासीय पट्टों का वितरण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने जनपद पंचायत करेली के अनेक ग्रामों का शुक्रवार को भ्रमण किया। राज्य मंत्री श्री पटैल ने रामपिपरिया, ग्वारी, उमरिया- चिनकी, घूरपुर आदि ग्रामों का भ्रमण किया।
इस दौरान राज्य मंत्री श्री पटैल ने 91 लाख 34 हजार रूपये लागत के 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने 841 हितग्राहियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया। राज्य मंत्री ने 134 तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल व महिलाओं को साड़ी, 8 कल्याणी महिलाओं को पेंशन स्वीकृति पत्रक और 150 श्रमिक कार्ड वितरित किये। श्री पटैल ने उमरिया में महिला मंडल की सदस्यों को संगीत सामग्री ढोलक, मजीरा आदि प्रदान किये। उन्होंने ग्राम ग्वारी में बच्चों को खेल किट भी प्रदान की। भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री श्री पटैल ने ग्रामीणों से आत्मीयता से बात कर उनकी समस्यायें और कठिनाईयां जानी, उनके आवेदन लिये और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
राज्य मंत्री श्री पटैल ने रामपिपरिया में 177, ग्वारी में 135, उमरिया- चिनकी में 381 और घूरपुर- झामर में 148 हितग्राहियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया। उन्होंने ग्वारी में 13, उमरिया- चिनकी में 99 एवं घूरपुर में 22 तेंदूपत्ता संग्राहकों को बॉटल व साड़ी प्रदान की। राज्य मंत्री श्री पटैल ने ग्राम ग्वारी में 8 लाख 75 हजार रूपये लागत के 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 2 सीसी रोड, 2 चबूतरा और एक शांतिधाम के कार्य शामिल हैं। उन्होंने ग्राम घूरपुर में 50 लाख रूपये लागत के हाट बाजार का लोकार्पण किया और 10 लाख रूपये लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
श्री पटैल ने घूरपुर में 20 लाख 59 हजार रूपये लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों में धर्मशाला, रिटेनिंग बॉल, 4 सीसी रोड व नाली निर्माण, एक सीमेंट सड़क, झामर की एक सीमेंट सड़क व टीन शेड के कार्य शामिल हैं। उन्होंने यहां एक- एक लाख रूपये लागत के दो चबूतरों का भूमिपूजन किया। ग्वारी में सीमेंट सड़क निर्माण की घोषणा
राज्य मंत्री श्री पटैल ने ग्राम ग्वारी में स्थानीय लोगों की मांग पर 2 लाख रूपये लागत की सीमेंट सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार अंत्योदय के विचार को मूर्तरूप देने के लिए कार्य कर रही है। शासन की मंशा है कि जो सबसे अंतिम छोर के व्यक्ति हैं, उनकी प्रगति हो, वे आगे आयें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, विद्यार्थियों समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सभी वर्गों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए खासतौर पर युवा वर्ग लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करे।
राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश भू- राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2018 पारित कर लोगों के हित में अनेक भूमि सुधार लागू किये हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल योजना के माध्यम से असंगठित श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी प्रावधान किये गये हैं। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों के बिजली के बिल माफ किये जा रहे हैं। गरीबों एवं श्रमिकों को 200 रूपये मासिक के फ्लेट रेट पर बिजली मिलेगी।
इस अवसर पर मेर सिंह गुमास्ता, शिवकुमार राजपूत, जनपद सदस्य, सरपंचगण, त्रि- स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, अनुविभागीय वन अधिकारी अमित पटौदी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment