महबूबा ने गिनाए वो दो मुद्दे, जिनपर गठबंधन बनने से पहले ही हो गई थी बात |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमला बोलते हुए उनके सभी सवालों के जवाब दिये हैं। गठबंधन टूटने के बाद से ही भाजपा महबूबा मुफ़्ती पर हमलावर थी। बीजेपी लगातार महबूबा को आतंकवाद का समर्थन करने और राज्य के विकास में बाधक बनने की बात पर घेर रही थी।
अब इसी को लेकर महबूबा मुफ़्ती ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। महबूबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा है कि सरकार बनने से पहले ही हमारे आपके बीच धारा 370 और पत्थरबाजों पर से केस वापस लेने की बात हो गई थी। साथ ही इस गठबंधन को अंतिम रूप देने का काम किया था राम माधव ने व राजनाथ सिंह ने। ऐसे में उन्हें इन बातों को नहीं भूलना चाहिए।
महबूबा ने आगे कहा कि हमारे आपके बीच गठबंधन बनाने से पूर्व कुछ समझौते का प्रस्ताव बना था। जिसमें धारा 370 के साथ कोई छेड़छाड़ ना होना, राज्य को विश्वास का माहौल पैदा करना, पाकिस्तान के साथ बातचीत करना और सीजफायर को लेकर भी बात शामिल थी। आपको बता दें, अभी हाल ही में घाटी में अशांति के माहौल को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में पीडीपी के साथ चल रहे गठबंधन से किनारा कर लिया था। गठबंधन तोड़ते हुए बीजेपी ने कहा था कि महबूबा ने उन्हें आतंकवाद और विकास दोनों ही मामले में सहयोग नहीं किया।
No comments:
Post a Comment