TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा/सालीचौका। नगर में बढ़ती चोरी की बारदाते और चोरो द्वारा मेन बजारों की बड़ी-बड़ी दुकानों को निषाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अनजाम दे रहे है। जिससे पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निषान लग रहे है।
षुक्रवार की रात्रि में चोरो द्वारा कपड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर स्थित मनोज तुलसानी की किराना दुकान पर ऊपर का टीन सेट खोलकर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। दुकान के अंदर लगे सीसी टीबी कैमरे में रात्रि तीन बजकर पचपन मिनिट पर एक युवक दुकान के अंदर चोरी करता दिख रहा है। किराना दुकान संचालक ने नगदी समेत कीमती सामग्री चोरी होने की षिकायत दर्ज कराई है इस बारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहषत का माहौल है।
इसे भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने संभागायुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को दिये निर्देश, अवैध खनन के वाहन राजसात करें
इसे भी पढ़ें :- सर्जिकल स्ट्राइक पर बहस में संबित पात्रा ने खोया आपा, कहा राहुल गाँधी को जूते से मारो
पूर्व में दर्जनों बड़ी चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ वहीं सीसी टीबी की फुटेज को लेकर पुलिस आस-पास के ग्रामों में उक्त चोर की षिनाख्त करने में लगी हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ चोर नहीं लगे। वहीं संदेह के चलते स्थानीय कुछ लोगों को उठाकर पुलिस पूछतास कर रही है। लकिन पुलिस के हाथ फिर भी खाली है। लोगों ने यह भी अंदेषा जताया है, कि नगर के कुछ अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा बाहर से लोगों को बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :- सुशील मोदी की ज़िन्दगी में आया भूचाल, तेजस्वी ने उठाया इस घोटाले से पर्दा, पेश किये सबूत
इसे भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री जी से पूछिए तो कि वे भारत को विश्व गुरु बना रहे हैं या बेवकूफ बना रहे हैं ?
गाडरवारा नगर एवं क्षेत्र मे ंवड़ रही चोरी की घटनाओ के संबंध में नवागत गाडरवारा थाना प्रभारी संजय दुबे से वात की तो उन्होने कहा कि क्षेत्र में हो रहे अपराधो को रोकने के लिए पुलिस अधिक्षक नरसिंहपुर के निर्देष एवं एसडीओपी सुमित केरकट्टा के मार्ग दर्षन में एक अभियान चलाकर ऐसी घटनाए रोकने की भरपूर प्रयास करेगी।
उन्होने सालीचौका में हुई किराने व्यापारी के यहा चोरी के संबंध में कहा कि हमारी पुलिस टीम तत्परता से चोरो की खोजवीन कर रही है। जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment