TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, 30 जून 2018. बैठक में विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री एके चौबे ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के अंतर्गत सभी असंगठित श्रमिक एवं बीपीएल कार्डधारक उपभोक्ता पात्र हैं।
इस योजना में 30 जून 2018 को उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल की देय मूल बकाया राशि एवं सरचार्ज की सम्पूर्ण राशि माफ की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों, ग्राम पंचायतों आदि में 20 जून से शिविर लगाकर बिजली बिल माफी का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक असंगठित श्रमिकों और बीपीएल कार्डधारक पात्र बिजली उपभोक्ताओं के 17 करोड़ रूपये के बिजली के बिल माफ किये जा चुके हैं।
जिला सीईओ जिला पंचायत श्री अहिरवार ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत नरसिहपुर जिले में जून 2018 तक 10 लाख 6 हजार 901 मानव दिवस रोजगार सृजित किया जा चुका है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। सांसद ने मनरेगा का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने पर बल दिया। कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. आरएन पटैल ने बताया कि चालू खरीफ मौसम में जिले में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में 14 हजार 294 टन उर्वरक का भंडारण है, इसमें से 9 हजार 134 टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।
भंडारित उर्वरक में यूरिया, डीएपी, काम्लेक्स, पोटाश व एसएसपी शामिल हैं। जिले में 20 हजार 895 क्विंटल बीज उपलब्ध है और 13 हजार 75 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। खाद- बीज वितरण सतत चालू है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2017- 18 में गेहूं एवं धान के लिए 19 हजार 475 किसानों को 30 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया गया।
रबी विपणन वर्ग 2018- 19 में 10 जून को गेहूं की 34 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि 19 हजार 54 किसानों के खातों में भुगतान की जा चुकी है। इस तरह इस योजना में जिले के कुल 38 हजार 529 किसानों को 65 करोड़ 8 लाख 87 हजार 778 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। भावांतर भुगतान योजना में जिले के 23 हजार 690 किसानों को 46 करोड़ 10 लाख 20 हजार 203 रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment