गाडरवारा : भारतीय किसान संघ ने सौपा ज्ञापन, मांगों का निराकरण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। 26 जून 2018 को भारतीय किसान संघ तह. गाङरवारा जिला नरसिहपुर द्वारा तहसील बैठक कर गाडरवारा नगर अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत कि नगर अध्यक्ष के रूप में घोषणा की गई बैठक के उपरांत गाडरवारा तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की निम्न मांगे रखी गई, मूंग खरीदी केंद्र साईखेङ़ा, सालीचौका, गाडरवारा में चालू कराए जाएं।
साईखेड़ा कृषि उपज मंडी शीघ्र चालू करा कर खरीदी की जाए विद्युत विभाग द्वारा पोल एवं ट्रांसफार्मर किसानों से बगैर कोई शुल्क लिए लगाए जाएं। आगामी वर्ष में गन्ने का रेट 350 रुपए प्रति कुंटल सरकार द्वारा तय किया जाए। आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
एवं शीघ्र मांगों का निराकरण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ज्ञापन सौंपते समय राकेश खेमरिया जिला उपाध्यक्ष नितिन तिवारी युवा वाहिनी जिला संयोजक साहब सिह लोधी तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण तोमर तहसील उपाध्यक्ष जसवंत पङ़हार महेश तिवारी, भरत पटैल, हकीम पटैल, जालम पटैल, संतोष लोधी, अरविंद शर्मा, मनीष पचोरी, तहसील उपाध्यक्ष सत्यपाल राजपूत, दीपक पटैल, रामस्वरूप कौरव साईंखेड़ा नगर अध्यक्ष मक्खन लाल अग्रवाल ,पवन तोमर, आषीष पालीवाल, राजू विश्नोई, बलराम राठौर, आत्माराम कौरव तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment