TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
सिहोरा / बोहानी। सरल बिजली बिल और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का जमीनी स्तर पर लाभ दिलाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनी द्वारा गाँव गाँव केम्पों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस ग्राम सीहोरा एवं खुलरी में प्री-केम्पों का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कीम में शामिल होने वाले लोगों से आवेदन लेकर लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। हितग्राहियों से आवेदन लेते समय उनका मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है, ताकि एसएमएस से उन्हें जरूरी जानकारी दी सके। जुलाई में आयोजित होने वाले पंजीयन केम्पों से पहले ये प्री केम्प लगाए जा रहे हैं। जिनमें दोनों स्कीमों की आवश्यक जानकारी देकर आवेदन लिए जा रहे हैं और पावती दी जा रही हैं।
10 जुलाई को खुलरी में कैम्प
कार्यपालन अभियंता म. प्र. पू क्षे वि वि कं लि गाडरवारा की सूचना के अनुसार ग्राम खुलरी में आगामी 10 जुलाई को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल स्कीम एवं सरल बिजली बिल स्कीम के क्रियान्वयन हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमे श्रम विभाग में पंजीकृत उपभोक्ता एवं बी पी एल कार्डधारी उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment