TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ, अनूपपुर // राम मनोहर सिंह : 95849 33114
मामला जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा का
अनूपपुर:- जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करपा में विभिन्न निर्माण कार्यो को कराए बिना सरपंच फुलिया बाई व सचिव भुजलू प्रसाद द्वारा शासकीय राशि का आहरण कर वित्तीय अनियमितता किए जाने पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा नोटिस जारी कर 10 जुलाई तक गबन की गई राशि की वसूली के निर्देश दिए गए है।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह को सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच 21 जून को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचगणो के समक्ष कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना कार्य कराए शासकीय राशि का आहरण कर वित्तीय अनियमितता करने की पुष्टि पाया गया।
बिना कार्य कराए 26 लाख का किए गबन
ग्राम पंचायत करपा में बिना निर्माण कराए फर्जी बिल तैयार कर सरपंच सचिव द्वारा विभिन्न कार्यो के 26 लाख 88 हजार 16 रूपए का आहरण कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है। वहीं निर्माण कार्यो में ग्रेवल रोड पठान ठोकरी से पीएस लोहरिन तक 12 लाख, पीएम आवास योजना अंतग्र्रत मृतक तथा अपात्र हितग्राहियों के नाम से स्वीकृत कराकर 3 लाख 80 हजार, पंचपरमेश्वर योजनांतर्गत सार्वजनिक विद्युतीकरण के नाम पर 2 लाख 2 हजार 597 रूपए, पंचपरमेश्वर योजनांतर्गत कोढाटोला से बाबूलाल घर के पास पीसीसी रोड, कन्या हाॅस्टल से लड्डू साहू के घर तक, जेमा नायक के घर से चंद्रबती पीसीसी रोड निर्माण में 1 लाख, मुख्यमंत्री हाट बाजार के 10 दुकानो की नीलामी पर 50 हजार, साप्ताहिक हाट बाजार वर्ष 2017-18 के नीलामी की राशि पंचायत के खाते में न जमा कर स्वयं खाते में 2 लाख 5 हजार रूपए जमा कर उपयोग किए जाने,
आंगनबाडी भवन निर्माण लोहरिन टोला में कार्य पूर्ण होने के पश्चात राशि ईपीओ के माध्यम से नीलम कंट्रक्शन के नाम पर 84 हजार, कम्प्यूटर मेंटनेंस के नाम फर्जी बिल तैयार कर 32 हजार 500 रूपए, सरपंच के पुत्र सुरेश सिंह द्वारा सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर नीलम कंट्रक्शन के नाम पर 1 लाख की राशि आहरित किए जाने, 14 वें वित्त अंतर्गत डीलन नायक को चैकीदार के नाम पर 9 हजार, बिना दुकान के विवेक फोटो काॅपी सेंटर करपा के नाम से नलजल मेंटनेंस पर हार्डवेयर सामग्री पर बिल लगाकर गीता नायक के खाते में 2 लाख 10 हजार 19 रूपए, पानी रोको अभियान अंतर्गत अपनी जेसीबी मशीन से 5-5 मिनट कार्य कर 16 हजार 134, पंचायत भवन में बाउंड्रीवाॅल का निर्माण की पंचपरमेश्वर की राशि से टीएस या एएस से ज्यादा राशि 1 लाख 40 हजार 500 रूपए, सामुदायिक मूलक कार्य जिसमें सामग्री का भुगतान नीलम कंट्रक्शन के नाम से 1 लाख 9 हजार 975, विधायक निधि से यात्री प्रतिक्षालय करना को बिना अनुमति के तोडकर अपने चहेते के नाम से पीएम आवास निर्माण कराया जाना व सार्वजनिक रूप से नलजल योजना के तहत बोर कराया जाकर स्वयं के उपयोग किए जाने पर 36 हजार 400 रूपए की राशि आहरित की गई है।
सरपंच व सचिव से वसूली के आदेश
जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सलोनी सिडाना ने ग्राम पंचायत करप सरपंच फुलिया बाई एवं सचिव भुजलू प्रसाद द्वारा बिना कार्य किए विभिन्न निर्माण कार्यो में फर्जी बिल लगाकर 26 लाख 88 हजार 16 रूपए की राशि आहरण कर शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने पर वसूली के लिए सरपंच फुलिया बाई से 13 लाख 44 हजार 8 रूपए एवं सचिव भुजलू प्रसाद से 13 लाख 44 हजार 8 रूपए वसूल कर जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में जमा कर रसीद सहित 10 जुलाई को कार्यालय में सम्पूर्ण अभिलेख सहित उपस्थित होने तथा शासकीय राशि के दुरूपयोग करने पर म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के उपधारा (2) के प्रक्रिया के तहत सिविल जेल की कार्यवाही किए जाने तथा पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध कराए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment