गाडरवारा : बिजली बिल माफ करने ग्रामीण अंचल में लगे शिविर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने हेतु सरल बिल स्कीम एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 को लेकर विद्युत विभाग द्वारा दिनांक 25 जून से 10 जुलाई तक ग्रामीण अंचलो में शिविर लगाकर बकाया विद्युत बिल की राशि माफ की जा रही है।
पिछले दिनों ग्राम चोरबरहटा, सीरेगांव, ढिलवार, करैया, खुरसीपार, भटेरा, नरवारा, झिकौली, तूमड़ा, देवरी सालीचौका, पुरंगवा, सिहोरा में संभागीय कार्यपालन यंत्री अभिषेक शुक्ला एवं विद्युत अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर लगाकर बीपीएल एवं असंगठित लोगों का 76 लाख 85 हजार रूपये के विद्युत बकाया राशि माफ की गई जिसमें 691 एवं सरल योजना के 249 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
कार्यपालन अभियंता अभिषेक शुक्ला ने बताया कि संभागीय स्तर पर 177 ग्रामों में यह योजना शासन के निर्देशन पर लागू की गई है। जिसमें लगभग 3800 हितग्राहियों को लगभग 30 करोड़ रूपया राशि माफ की जायेगी। उन्होने इस योजना से जो पात्र हितग्राही है, उनसे संबंधित विद्युत वितरण केन्द्रो पर पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2018 के तहत सरल बिजली स्कीम योजना में पंजीकृत श्रमिक एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 में बीपीएल उपभोक्ताओं को उनके घरेलू संयोजन में लाभ प्रदान किया जायेगा। जिसमें 200 रू. प्रतिमाह या विगत एक वर्ष का मासिक औसत बिल जो भी कम हो, उपभोक्ता द्वारा देय होगा। मासिक बिल की शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment