गाडरवारा : सड़क निर्माण कंपनी ने बिछाई पीली मिट्टी बारिश में बनी बड़ी मुसीबत, लोगों का आवागमन हुआ प्रभावित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
सिहोरा / बोहानी । सिहोरा से खुलरी भौंरझिर होकर एन एच 26 लिंगा तक लगभग 28 कि0मी0 का सी सी सड़क मार्ग लगभग 46 करोड़ की लागत से उन्नयन/चौड़ीकरण का कार्य जारी है,
किन्तु डेढ़ वर्ष गुजर जाने के बावजूद मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। लिंगा से सिहोरा के बीच मार्ग पर कई जगह पीली मिट्टी होने के बजह से दर्जनों ग्रामों के हजारों लोगों को आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जीप, बस सहित बड़े वाहन यहां से निकल नही पा रहे हैं, वही दो पहिया बाहन भी नही निकल रहे, फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। वैसे मार्ग का चौड़ीकरण होने के साथ यह मार्ग टू लाइन रोड बननी है, किन्तु निर्माण करने वालों ने एक ही लाइन बनाई है और वह भी अधूरी व बंद है। दूसरी लाइन तरफ पीली मिट्टी की फिसलन है।
दो दर्जन से अधिक गांवो के लोगों को मुसीबत का सबब बना हुआ है, लिंगा भौरझिर से खुलरी सिहोरा सडक मार्ग। बीते साल भी इस मार्ग से जुड़े ग्रामों के लोग काफी परेशानी झेल चुके हैं। लोगो की सोच थी कि चालू बर्ष मे सड़क का काम पूरा हो जायेगा।
लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आज भी यह सडक आधी अधूरे निर्माण की कहानी खुद व खुद बया कर रही है। दो दर्जन गांवो की अपेक्षा है कि कम से कम मिटटी पर हल्की रेत व गिट्टी डालकर बरसात मे चलने लायक मार्ग रखा जाये जिससे बरसात के मौसम में भी लोगों का आसानी से आवागमन हो सके।
No comments:
Post a Comment