TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर, 23 जून, 2018. शहर की परसवाड़ा बस्ती में वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी में रहकर जीवन यापन करने वाले साढ़े सत्रह सौ परिवारों के लिए आज का दिन जैसे खुशियों की बरसात लेकर आया था । मौका था इन परिवारों का अपने गृह प्रवेश का। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले इन घरों से पूरी परसवाड़ा बस्ती में उल्लास और उत्सवी माहौल था। खुशी की वजह भी साफ थी कि खुद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके घरों का लोकार्पण किया । लंबे इंतजार और उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश ने पूरे माहौल को खुशगवार बना दिया ।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जैसे ही शहरी विकास योजनाओं के शुभारंभ के लिए इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से इन आवासों का लोकार्पण किया पूरी परसवाड़ा बस्ती में खुशियां छा गईं। पूजा-अर्चना और हवन-पूजन के साथ हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। सभी घरों को करीने से सजाया-संवारा गया था। आवासों के लोकार्पण के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी से एक हितग्राही श्रीमती रंजना सिंह ने सीधा प्रसारण के जरिए बात भी की ।
प्रधानमंत्री से बात करते समय जीवन का सबसे बड़ा सपना साकार होने की खुशी रंजना सिंह के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी । प्रधानमंत्री से अभिवादन के बाद रंजना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलने से उसके जीवन स्तर में किस तरह बदलाव आया है । रंजना ने प्रधानमंत्री को बताया कि योजना के तहत ढ़ाई लाख रूपये की मदद से उसने एक कमरा, रसोई और शौचालय का निर्माण कराया है ।
झुग्गी में रहते हुए काफी तकलीफें झेल चुकी रंजना ने प्रधानमंत्री से कहा कि पक्का घर मिलने के बाद अपने परिवार के साथ न केवल सुकून की जिंदगी बिता रही हैं बल्कि अपना छोटा-सा व्यवसाय भी इसी घर से चला रही हैं । रंजना ने प्रधानमंत्री से कहा कि उसकी बड़ी इच्छा थी कि पक्के घर की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त करें । सौभाग्य से आज यह सुअवसर भी आ गया । वो इस मौके को गंवाना नहीं चाहती थी । उत्साह से लबरेज रंजना बरसात के बावजूद चार अन्य साथियों के साथ लोकार्पण स्थल पर पहुंची थी । रंजना ने प्रधानमंत्री से बात के दौरान खुशी के अतिरेक में मोदी सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाये । उसने गरीब तबके के लोगों को पक्का घर देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार भी व्यक्त किया ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने परसवाड़ा में बने आवासों के लोकार्पण के अवसर पर रंजना के अलावा श्रीमती कांति विश्वकर्मा, श्रीमती रीना सोंधिया, श्रीमती रजनी कुमलवार और श्रीमती साधना सिंह ने भी पक्का घर मिलने की अपनी खुशियों का इजहार किया । श्रीमती कांति विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने से उनकी वो सारी तकलीफें दूर हो गई है, जो बरसात में पानी टपकने तथा आंधी तूफान में छप्पर उड़ जाने के कारण हुआ करती थी । श्रीमती साधना सिंह ने बताया कि पक्का घर मिलने से बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पा रही है । श्रीमती रीना सोंधिया ने कहा कि पक्का घर मिलने से उसकी दिनचर्या बदल गई है तथा वो और उनके पति मजदूरी के लिए समय पर कार्यस्थल पहुंच जाते हैं ।
श्रीमती कांति विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पूरी परसवाड़ा बस्ती में पक्की नालियां, सड़कें और बिजली जैसी बुनियादी सुविधायें मिलने पर भी खुशियों का इजहार किया ।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परसवाड़ा बस्ती के लालबाबा, शांतिनगर, दुर्गानगर और श्याम नगर में बने आवासों का लोकार्पण करने के साथ-साथ सूत्र-सेवा के तहत जबलपुर से छिंदवाड़ा और पन्ना नियमित बस सेवा की शुरूआत भी की । श्री मोदी ने इस अवसर पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम जबलपुर द्वारा तैयार किये गये टूरिज्म वेब पोर्टल, मल्टी लेवल पार्किंग और नॉन मोटराईज्ड साइकिल ट्रेक कटंगा फेज-वन का लोकार्पण भी किया ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में आयोजित समारोह के माध्यम से प्रदेश भर में करीब 4 हजार 700 करोड़ रूपये की शहरी विकास योजना का शुभारंभ किया ।
No comments:
Post a Comment