घर तोड़कर खुले आसमान के नीचे हितग्राही, नहीं मिल पा रहा आवास योजना का लाभ |
नवगठित साईखेड़ा नगर परिषद में अधिकारियों और पार्षदों के बीच मची खींचतान
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव
गाडरवारा। भारत सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान वालों को पक्का मकान बनाने की योजना चलाई जा रही हैं, जिससे हर जरुरत मंद खुशहाल रह कर अपना गुजर बसर कर सके और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा प्रधानमत्री आवास का लाभ मिल सके। लेकिन नगर परिषद साईखेडा मैं आमजन भुगतान के लिए भटक रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर पात्र हितग्राहियों की जीरो टेकिंग कर उनके खाते में एक-एक लाख डाल दिए गए हैं।
लेकिन हितग्राही खाता लाक होने के कारण पैसा निकाल नहीं पा रहा है। और नगर परिषद के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है। हितग्राहीयो के खाता में होल्ड लगाना समझ से परे है। जनचर्चा जिन गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री आवास में आ चुका है वह परिवार वाले अपने कच्चे मकानों को तोड़कर बैठे हुए हैं और मानसून सामने है ऐसे में खाता होल्ड होने के कारण हितग्राही अपने आवास का निर्माण कैसे कर पाएगा साईंखेड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के हितग्राही सरिता बाई पति घनश्याम ने बताया कि हमारा घर पूरा कच्चा है
पानी चढ़ा कर हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास का मैं हमारा नाम नहीं आना क्या प्रधानमंत्री आवास के सर्वे में यह बंद कमरे में बैठकर अपने अपने वालों की लिस्ट बनाकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर पंचायत सईखेड़ा द्वारा नहीं दिया जा रहा है एवं जिन हितग्राहियों के खाते में एक लाख रूप्ये की राशि डाल दी गई है वह राशि को होल्ड करने का क्या उचित है और है होल्ड करना क्या चीज को दर्शता है।
No comments:
Post a Comment