13 लोग सवार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 1 की मौत 7 घायल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पुष्पराजगढ़ से बृजेन्द्र सोनवानी कि रिपोर्ट :-
भेजरी से राजेन्द्रग्राम आ रही आटो अपनी क्षमता से ज्यादा लोड होने के कारण ग्राम पिपरहा के पास पलट गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि 3 लोगों कि जगह लगभग 13 लोग ऑटो में सवार थे, जानकारी अनुसार ऑटो की पासिंग तीन सवारियों कि होती है।
यंहा लगभग 13 लोग सवार थे ऑटो अपने छमता से दस गुना भार क्षमता सम्हाल नही पाई और अनियंत्रित होकर पलट गई जिनमे तिहारु सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 7 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं, घायलों को प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम लाया गया है। भागम-भाग के चक्कर मे टैक्सी वाले किसी का भी जान जोखिम में डालने से परहेज नही करते अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा थाना पुलिस को देकर किसी की भी दुर्घटना को अंजाम तक ले आते हैं.
अभी कुछ दिन पूर्व ही एक ऑटो पलटी थी जिसमे भी कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे ओवर लोड टेक्सी थाना परिषर के सामने से रोज गुजरती हैं,बकायदा उनसे थाने का एक सैनिक पैसे उगाही करता है और अपनी कर्तव्य परायणता की लि गई सपथ भूल जाता है।सैनिक की खुद की इतनी क्षमता नही होती निश्चय ही उच्चय अधिकारियों की सह पर ही ओवर लोड वाहनों को पैसे लेकर जाने दिया जाता है और इसका खामियाजा गरीब मजबूर आदिवासी को जान देकर भुगतना पड़ता है
No comments:
Post a Comment