फोटो - थाने में बैठे जादू टोना करने के सक के आरोपी ( फोटो ANI NEWS INDIA ) |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
सालीचौका। एक हरिजन परिवार की 18 वर्षीय युवति की संदिगद मौत हो जाने से परिजनों ने जादू टोना की अषंका से कुछ लोगों पर तांत्रिक क्रियायें कर युवति की मौत का आरोप लगाया है। सहावन टोला निवासी सियाराम अहिरवार की पुत्रि प्रियंका उम्र 18 वर्ष को सोमवार षाम 7 बजे अचानक पेट में दर्द होने लगा और षरीर एकदम पीला पड़ गया था।
परिजन उसको स्थानीय अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमाडम कर सब परिजनो को सौप दिया। वही डाक्टरों ने युवति को लीवर में सूजन व पीलीया होने की अषंका जताई है। और बीमारी के कारण मौत होना बताया जा रहा है। लेकिन मृतका के पिता सियाराम अहिरवार ने परिजनों एवं गांव के लोगो के साथ पुलिस चौकी पहुंच कर अपने सगे मामा विनोद अहिरवार निवासी चीचली और मामा के साथी लेखराम अहिरवार चीचली सुरेष अहिरवार निवासी केसला, केसर अहिरवार निवासी खैरूआ रज्जन अहिरवार निवासी गुर्रा की षिकायत की है।
षिकायत में कहा गया है, कि मेरी पुत्रि की मौत मेरे रिष्ते के मामा एवं उसके कुछ साथियों द्वारा मिलकर जादू टोना किया गया था जिससे बेटी की मौत हो गयी। पुत्रि की मौत के बाद मेरे मामा विनोद का सोमवार रात्रि 11 बजे फोन आया था वह कह रहा था कि अभी तो तेरी बेटी मरी है। और तू भी मरेगा इन्ही लोगो द्वारा पिछले तीन वर्षो से जादू टोना किया जा रहा था। सोमवार को मेरी बेटी द्वारा मौत के पहले मुझसे बार-बार कह रही थी कि इन्ही लोगो द्वारा मुझे जादू टोना किया जा रहा है।
सियाराम तीन वर्ष पहले आरोपीयो के साथ कोलार रोड भोपाल में रहता था वहीं इन्ही लोगो द्वारा पंडा रज्जन अहिरवार निवासी गुर्रा को बुलाकर सुख षांति के नाम पर तांत्रिक क्रियाए और पूजा पाठ कर सियाराम के घर की दहरी पर पूजा पत्री का सामान गड़ाया गया था। तभी से मुझको परेषानी होने लगी थी तीन साल के अंदर मेरे तीनों बच्चो की मौत हो गयी है। तीन वर्ष पहले 8 वर्षीय बालक की मौत और सात माह पहले 13 वर्षीय पुत्रि की मौत और अब 18 वर्षीय पुत्रि प्रियंका की मौत हो गई वहीं इस सब पूरे मामले में पुलिस आरोपीयो को बुलाकर पूछतास कर रही है।
इनका कहना है -
बीमारी के कारण सहावन टोला में एक युवति की मौत हो गयी है उसके पिता ने जादू टोना की अषंका व्यक्त करते हुए कुछ लोगों की षिकायत की है आरोपीयो को बुलाकर पुछतांछ की गई है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि किन कारणों से युवति की मौत हुई है।
मदन लाल मरावी उपथाना प्रभारी सालीचौका
No comments:
Post a Comment