TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851
नीमच । पठारी मोहल्ला बघाना नीमच के निवासी मुबारिक हुसैन ने जिन्दगी भर ट्रक चालक के रूप में ट्रक चलाकर अपने चार सदस्यीय परिवार का भरण पोषण किया। जब उम्र के साथ शरीर ने भी साथ देना छोड दिया तो बुढापे में रोजी रोटी का संकट खडा हो गया। ऐसे में पंडित दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मुबारिक हुसैन को बुढापे का सहारा बनी।
मुबारिक हुसैन ने नगरपालिका नीमच से ई-रिक्शा के लिए आवेदन किया तथा बैंक ऑफ बडौदा से एक लाख 55 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। नीमच में आयोजित असंगठित श्रमिक सम्मेलन में विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन एवं कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के हाथों उसे ई-रिक्शा प्रदान किया गया । इसमें शासन की ओर से 31 हजार रूपये की मार्जिनमनी भी मिली। अब मुबारिक को एक लाख चौबीस हजार रूपये का ऋण बैंक को लौटाना है।
अब मुबारिक हुसैन बहुत खुश है, और वह दिन के 400 से 500 रूपये कमा रहे है। अब उनके बुढापे का सहारा ई-रिक्शा बना गया है। सवारी लाने ले जाने के अलावा मुबारिक हुसैन विभिन्न प्रकार के विज्ञापन भी ई-रिक्शा के माध्यम से करते है। जिससे उन्हे अतिरिक्त आय हो रही है। मुबारिक हुसैन प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया अदा करते है, कि उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार की योजना लागू कर ई-रिक्शा प्रदान किया और बुढापे में उनके मददगार बने।
No comments:
Post a Comment