TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सिहोरा / बोहानी। निर्माणाधीन सिहोरा खुलरी सड़क मार्ग पर निर्माण एजेंसी द्वारा नुकीली गिट्टी डाली गई है। बिना दवायें और समतल किये बिना सड़क पर बिछाई नुकीली गिट्टी राहगीरों, वाहन चालकों को नुकसान पहुंचा रही है। लोगों ने समस्या का निराकरण किये जाने की माँग की है। साथ ही क्षेत्र में किसानों द्वारा धान रोपण का कार्य प्रगति पर है। धान के खेतो को ट्रेक्टरों द्वारा कैचव्हील लगाकर मचाने का कार्य जोरों से चल रहा है।
कैचव्हील के माध्यम से मिट्टी सड़कों पर आ रही है।जिससे लोगो के दोपहिया वाहन फिसल रहे है। लोग घायल हो रहे हैं लोगों का कहना है की खेतो मे चलाये जा टैक्टरों को बाहर निकालते समय यदि कैचव्हील से मिट्टी को निकालकर फिर सड़क पर लाया जाये तो स्वयं किसानों की समझदारी से किसी अनजाने खतरे को टाला जा सकता है। सड़कें फिसलपट्टी बनी हुई हैं।
सड़कों पर मिट्टी का नजारा ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों पर देखा जा सकता है। साथ ही सिहोरा-हर्रई तिगड्डा पर पानी का भराव होने एवं कीचड़ के कारण देखने लायक कीचड यहाँ से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment