जबलपुर। थाना मदनमहल में आज दिनाॅक 19-7-18 को रात 2-15 बजे रोहित बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी महानद्दा ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह रद्दी चैकी स्थित विजय स्टील यार्ड मे काम करता है। दिनाॅक 18-7-18 को रात 11-30 बजे काम से सिहोरा से आकर 3 पत्ती पर आटो से उतरा, और पैदल महानद्दा की ओर जाने लगा, जैसे ही शास्त्री ब्रिज के बीचो बीच पहुचा तभी उसके दाहिने तरफ 2 व्यक्ति खडे मिले उसे अपने पास बुलाये, एवं कहने लगे जेब में जो रखे हो निकाल दो नहीं तो ब्रिज से नीचे फेंक देंगे।
वह काफी डर गया,उनमे से एक व्यक्ति जो लाल टीशर्ट पहने एवं बाह मे टैटू बनवाये हुये था दाढी छोटी छोटी थी ने उसके पैंट की दाहिनी जेब मे हाथ डालकर उसका पर्स निकाल लिया पर्स मे 800 रूपये, आधार कार्ड्र, ड्राईविंग लायसेंस रखे थे , उस व्यक्ति का दूसरा साथी फुल चैक शर्ट पहने था ने उसे पकड रखा था , उसी समय वहाॅ से दो राहगीर निकले उसके द्वारा बचाओ बचाओ चिल्लाने पर भी कोई नहीं रूके। दोनेा लुटेरे छोटी लाईन तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित ंिसह (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी कर अविलम्ब आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला(भा.पु.से.) एवं नपुअ कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति प्रीति तिवारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी, टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये संदेही राजेन्द्र कुमार पैन्ड्रो पिता इमरतलाल उम्र 23 वर्ष निवासी छोटीलाईन के पास फुटपाथ गोरखपुर, एवं अमित पिता कोकलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी सगडा बरगी हाल निवासी मदनमहल स्टेशन के बाहर फुटपाथ को पकडा गया जिन्होंने पैसे छीनना स्वीकार किया आरोपियो के कब्जे से छीने हुआ पर्स, नगदी रूपये, आधार कार्ड, लायसेंस जप्त करते हुये और भी प्रकरणो मे पूछताछ की जा रही है।
आरोपियो के सम्बंध मे पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति प्रीति तिवारी सउनि कनक सिंह, आरक्षक अरूण एवं संदीप की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment