TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्यप्रदेश में मंत्री, सांसद, विधायक और बड़े-बड़े भाजपा नेताओं को इस समय जनता खदेड़ रही है। इससे लगता भाजपा के बुरे दिनों का आगाज हो चुका है।पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में भाजपा के गृह नक्षत्र अच्छे नहीं चल रहे हैं,
जहाँ एक तरफ भाजपा का गोपनीय सर्वे मध्यप्रदेश से भाजपा की विदाई का संकेत दे रहा है, वहीं आरएसएस के सर्वे ने तो शिवराज और भाजपा के पांव के नीचे से ज़मीन ही खींच ली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा अब तक लगभग तीन गोपनीय और दो स्वतंत्र संस्थाओं से मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का सर्वे करा चुकी है पर किसी भी सर्वे ने भाजपा को राहत या दिलासा देने का काम नहीं किया है।अब तक हुए लगभग हर सर्वे में भाजपा 60-70 सीट से ऊपर जाती नहीं दिख रही है,
वहीं एक न्यूज़ टीवी चैनल के सर्वे ने तो बीजेपी को कांग्रेस से 13 फीसदी कम वोट मिलने की बात की है। अगर इन सभी सर्वे को नकार दें और ज़मीनी हक़ीकत देखें तो भाजपा के लिए हालात और भी ज्यादा ख़राब नज़र आ रहे हैं। पिछले दो माह में मध्यप्रदेश के कई बड़े मंत्री, भाजपा सांसद, भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसे बड़े कद के नेताओं को जनता ने खदेड़ कर अपना इरादा साफ़ कर दिया है।
इन दिनों इंदौर, शहडोल, मंडला, खंडवा, नीमच, उज्जैन और बडवानी जैसी कई जगहों से भाजपा नेताओं को खदेड़ने के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। भाजपा इन घटनाओं से जहाँ सदमें में है, वहीं इन घटनाओं ने कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा दिया हैl
No comments:
Post a Comment