TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर । थाना ओमती में दिनाँक 09.08.2018 को नितिन रामनानी उम्र 32 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह भंवरताल गार्डन से मार्निंंग वाक कर पैदल घर जा रहा था, सुबह लगभग 8-50 बजे जैसे ही जैन मंदिर के पास पहुचा।
उसी समय नीले रंग की पल्सर मे सवार 2 लडके जिनकी उम्र 20-25 वर्ष रही होगी उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गये है, बैग मे एक नोकिया कम्पनी का मोबाईल , अधार कार्ड एवं वोटर आईडी तथा नगद 300 रूपये एवं योगासन करने के कपडे की चादर रखी हुई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 354/18 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियो की अविलम्ब पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री एस.के. शुक्ला द्वारा क्राईम ब्रांच एवं थानों की टीम को लगाया गया।
क्राईम ब्रा्रच की टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये दिनाँक 11.08.2018 को पुल नं. 03 बराट रोड पावर हाउस के पास से घेराबंदी कर आरोपी (1) शुभम जयसवाल पिता सूरज जैसवाल उम्र 24 साल निवासी एसबीआई कालोनी उखरी थाना कोतवाली एवं (2) अमित पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 18 साल निवासी गुप्तेश्वर कोलमाईन्स कालोनी चौरसिया का मकान थाना गढा स्थाई पता रामनगर जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है
जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर साईकिल एमपी 20 एमवाय 6588 एवं नितिन रामनानी का छीना हुआ नोकिया कंपनी का मोबाईल फोन, नगद 300 रूपये एवं एक बैग आई डी बोटर कार्ड , आधार कार्ड बरामद किया गया । उपरोक्त पकडे गये आरोपियों से सघन पूछताछ की गयी तो आरोपियो ने थाना ग्वारीघाट अन्तर्गत इंद्रपुरी कालोनी में दिनॉक 8-8-18 को एक महिला के हाथ से बैग छीनना स्वीकार किया
जिसकी रिपोर्ट दिनॉक 8-8-18 को सुहागी कमानिया गेट निवासी श्रीमति उर्मिला बर्मन के द्वारा थाना ग्वारीघाट मे की गयी थी। पकडे गये उपरोक्त आरोपियो से थाना ग्वारीघाट अन्तर्गत हुई लूट का सामान पर्स, 1 मोबाईल सैमसंग कम्पनी का , 1 घडी, शैम्पू के पाउच, एंव नगदी 990 रूपये जप्त किया गया है, पूछताछ पर और भी वारदातें का खुलासा होने की सम्भावना है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शुभम जैसवाल थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है नशा करने का आदि है, शुभम जैसवाल की दोस्ती अमित पटेल से नशा मुक्ति केन्द्र में हुई थी, नशे का शैक पूरा करने के लिये अमित पटेल भी शुभम के साथ मिलकर लूट करने लगा।
विशेष भूमिका- शातिर लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री रमन सिंह मरकाम, क्राईम बां्रच के निरीक्षक जोधन सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रशांत सोलंकी, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय, अरविंद, खुमान, राजाबाबू , अरूण व्यास, संतोष सिंह, दीपक रघुवंशी, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) शुभम जयसवाल पिता सूरज जैसवाल उम्र 24 साल निवासी एसबीआई कालोनी उखरी थाना कोतवाली
(2) अमित पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 18 साल निवासी गुप्तेश्वर कोलमाईन्स कालोनी चौरसिया का मकान थाना गढा स्थाई पता रामनगर जिला सतना
जप्त मशरूका-
थाना ओमती एंव ग्वारीघाट अन्तर्गत हुई लूट का मशरूका
बैग, 2 मोबाईल फोन, नगदी 1290 रूपये, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. आदि
No comments:
Post a Comment