जबलपुर : 3 शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में चुराये हुये पीतल की कृष्ण भगवान की मूर्ति, 2 घंटा, सोने चांदी के जेवर, 2 लाख रूपये के जप्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया था।
आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री राजेश तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री अखिल वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रांझी श्री मनजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये थाना रांझी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 08.08.18 को सिद्ध शनि मंदिर मांनेगांव मे हुई चोरी, जिस पर थाना रांझी मे अपराध क्रमांक 490/18 धारा 457,380 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, के आरोपियो को पकडा गया सघन पूछताछ करते हुये मंदिर से चोरी की हुई पीतल की कृष्ण भगवान की मूर्ति एवं घंटा आदि बरामद किया गया।
इसके अतिरिक्त आरोपियो के कब्जे से एक एक्सिस स्कूटी जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना गोराबाजार मे की गई थी जिस पर थाना गोराबाजार मे अपराध क्रमांक 233/18 पंजीबद्ध किया गया था। इसके अतिरिक्त चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल, चुराये हुये 02 मोबाईल फोन व सोने-चांदी के जेवर कीमती दो लाख रुपए के जप्त किये गये है। पकडे गये उपरोक्त आरोपी पूर्व मे भी पकडे जा चुके है। नशा करने के आदी हैं, नशे के शौक को पूरा करने के लिये चोरी करते है।
उपरोक्त सभी आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी रांझी के निरीक्षक मनजीत सिंह, प्र.आर. मुकेश पठारिया, आरक्षक अविनाश सिंह, रविन्द्र सोनी की उल्लेखनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है
जप्त मशरूका-
मंदिर से चुराई हुई पीतल की कृष्ण भगवान की मूर्ति, 2 घंटा, सोने का 1 हार , 1 जोडी टाप्स, 1 कन्छडी, 1 लौंग, चांदी के 3 कडे, चुराई हुई एक्सिस स्कूटी, कीमती लगभग 2 लाख रूपये का मशरूका ।
गिरफ्तार आरोपी-
- 1. एजाज अहमद उर्फ सानू उर्फ शूटर पिता सगीर अहमद,उम्र-29 वर्ष,निवासी-दीवानबाडा मांनेगांव रांझी
- 2. समीर खान पिता सगीर खान,उम्र-24 वर्ष,निवासी-अनमोल सिटी घाना थाना खमरिया
- 3. विशाल पटेल पिता बिहारी पटेल,उम्र-22 वर्ष,निवासी-तुलसी नगर रांझी
No comments:
Post a Comment