इटारसी मे आबकारी की बडी कारवाई, 64 लीटर कच्ची शराब और 1155 kg महुआ लाहन बरामद : PHOTO - ANI NEWS INDIA aninewsindia |
TOC NEWS @ www.tocnews.com
इटारसी । आज सुबह सुबह सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में एव सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त इटारसी की टीम ने शहर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की।
आज की कायर्वाही में कुल 64 लीटर कच्ची शराब और 1155 kg महुआ लाहन बरामद कर 3 आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी एक्ट अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। जिसमें नाला मोहल्ला में नाला किनारे 77 प्लास्टिक के डिब्बों में भरा 1155kg महुआ लाहन और 30 लीटर कच्ची शराब लावारिश हालत में बरामद कर जप्त किया गया।
वहीं पुष्पा बाई कुचबंदिया आसफाबाद से 12 लीटर,, आशा बाई कुचबंदिया झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी के पास से 14 लीटर, राजू कुचबंदिया झुग्गी झोपड़ी से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
ततसबंध मे सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे और आरक्षक मदन रघुवंशी के द्वारा की गई।अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान सतत जारी रखा जाएगा। जब्त सामग्री 50 हजार रुपए के आसपास की बताई गई है ।
No comments:
Post a Comment