TOC NEWS @ www.tocnews.org
72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। साथ ही पांच साल पूरी कर रही अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। नरेंद्र मोदी ने जनता के समक्ष हेल्थ, अंतरिक्ष और महिलाओं से जुड़े 3 बड़े ऐलान भी किए -
25 सितंबर से शुरू होगा आयुष्मान भारत
लाल किले से बोलते हुए पीएम ने कहा कि पंडित दीन दयाल की जयंती पर 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' शुरू कर दी जाएगी। इससे निर्धनों को अच्छी और किफायती हेल्थकेयर सुविधा मिलेगी। पीएम ने बताया कि इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस योजना का लाभ उठानेवाले गरीब मरीजों का इंश्योरेंस किया जाएगा और उनका कैशलेस इलाज किया जाएगा। पहले खुद के खर्चे से इलाज करवाकर सरकार से पांच लाख रुपये तक की रकम वापस पाने का झंझट नहीं होगा।
सेना में महिलाओं को अधिकार
पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिलाओं को भी तोहफा दिया। पीएम ने बताया कि अब भारतीय सशस्त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह ही परीक्षा देकर स्थाई रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने आगे कहा, महिलाएं स्कूल से लेकर सेना तक कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तीन महिला न्यायाधीश हैं।'
अंतरिक्ष के लिए भारत की भविष्य की योजना
लाला किले से मोदी ने कहा, 'मैं आज देशवासियों को एक खुशखबरी दे रहा हूं। 2022 में जब देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे या हो सके तो उससे पहले मां भारती की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, अंतरिक्ष में जाएगी। उसके हाथ में तिरंगा होगा। इसके साथ ही भारत मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा।' खबरों के मुताबिक, इस मिशन के लिए इसरो कड़े प्रयास कर रहा है और करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
No comments:
Post a Comment