TOC NEWS @ www.tocnews.org
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत और बिगड़ गई है. बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पिछले तीन दिनों से अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंची थीं. पूर्व प्रधानमंत्री को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें उम्र संबंधी कई समस्याएं हैं जिनमें लीवर और किडनी की दिक्कत भी शामिल है.
अटल बिहारी वाजपेयी पिछले कई सालों से नई दिल्ली स्थित 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं. लंबे समय से वे व्हीलचेयर पर हैं. उनकी स्मरण शक्ति भी काफी हद तक जा चुकी है. एम्स के डॉक्टरों की टीम उनके निवास पर ही उनकी देखरेख के लिए तैनात थी. लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
No comments:
Post a Comment