TOC NEWS @ http://tocnews.org/
होशंगाबाद । बाबई / 01 अक्टूबर 2018 को सुबह 11 बजे के आसपास बाबई की आवास कालोनी मै 32 साल की विवाहिता विनिता मीना की हसिये से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी । और हत्यारा फरार हो गया था ।
इस मामले को पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। तदुपरांत घटना के 24 घंटो के भीतर बाबई पुलिस ने पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
ततसबंध मे थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि घटना के दिन सतीश मीना नामक युवक को मृतिका के घर से निकलता देखा गया था। पुलिस ने संदेही आधार पर ग्राम जमनिया से सतीश मीना को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की तो सतीश टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर बताया कि उसके मृतिका विनिता से प्रेम संबंध थे ।
घटना के दिन उसने विनिता को किसी अन्य से बात करते देख लिया था । जिसको लेकर उसका विवाद हुआ और उसने हसिये से उसकी हत्या कर दी । टीआई ने बताया कि आरोपी के पास से मोटरसाइकिल व मृतिका का मंगलसूत्र सहित कुछ रूपये भी बरामद किये गये है। बहरहाल 24 घंटो के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करने मे उप निरीक्षक आशूतोष उपाध्याय सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment