ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा । शासकीय हाई स्कूल बांसखेडा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चाचा चाची मत घबराना वोट देने जरुर जाना, सोच समझ कर डालो वोट अब नहीं चलेगा दारू नोट के नारे लगाते हुए ग्राम के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई। हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिए स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों को विना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष होकर मतदान करने का प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य वेणी शंकर पटेल, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक आर एस दुबे, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक लतीफ खान मंसूरी, शिक्षक राकेश कुमार चौधरी, मीनाक्षी कोरी, रितु द्विवेदी ने भी मतदान का महत्व ग्रामीणों को बताया।
No comments:
Post a Comment