अवैध रेत परिवहन पकडने गयी राजस्व विभाग की टीम पर खनिज माफिया व उसके गुर्गे ने तानी पिस्तौल, दी जान से मारने की धमकी |
TOC NEWS @ http://tocnews.org
- घटना 1 अक्टूबर की
- एसडीएम व तहसीलदार पर तान दी पिस्टल
- मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का मामला
सिहोर । नसरुल्लागंज । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के नसरुल्लागंज मे अधिकारी अब सुरक्षित नही है । क्योकि यहा पर खनिज माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब अधिकारीयो पर हमला करने के साथ-साथ उन पिस्तौल भी तानने लगे है।
ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश मे आया जब एक अक्टूबर 2018 की रात 11 बजे के आसपास नसरुल्लागंज के राजस्व विभाग की टीम एसडीएम व तहसीलदार के मागॅदशॅन मे रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान रेत माफियाओं ने अधिकारीयो के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर धमकाकर डम्परो को भगा ले गए ।
ततसबंध मे नायब तहसीलदार एस आर देशमुख ने पुलिस थाने मै आवेदन देकर खनिज माफिया केदार सिंह यादव निवासी ग्राम अतरालिया सहित अन्य तीन चार के विरुद्ध धारा 353,294, 506 ,379,188,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment