TOC NEWS @ http://tocnews.org/
अनंतनाग: अनंतनाग कोर्ट ने रेप का झूठा आरोप लगाने पर एक युवती को 3 माह जेल की सजा सुनाई. न्यायालय के फैसले में कहा गया है कि युवती को 3 माह के लिए श्रीनगर सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.
युवती ने पिछले साल मार्च में अचबल पुलिस स्टेश्न में तजाम्मुल नासिर के खिलाफ अपहरण, रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की की शिकायत पर, न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए गए थे जहां पर वह अपने बयान पर कायम रही. बाद में केस ट्रायल के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया गया.
ट्रिब्यून की एक खबर की मुताबिक, लड़की केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई. सरकारी वकील सैयद सुशील हक्कानी के मुताबि, "लड़की कोर्ट को बताया कि वह नासिर से शादी करना चाहती थी लेकिन उसने इनकार दिया. इसलिए से नाराज होकर उसने रेप के आरोप लगा दिए."
No comments:
Post a Comment