वेब कास्टिंग और सीसीटीव्ही कैमरे से रखी जायेगी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर नजर |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर | विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिले के 2 हजार 128 मतदान केन्द्रों में से 451 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किये गये इन मतदान केन्द्रों में 26 वल्नरेबल मतदान केन्द्र भी शामिल।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम:शिवाय अरजरिया के मुताबिक क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की पहचान पिछले चुनावों में बनी वाद-विवाद की स्थितियों, मतदान केन्द्रों की दूरी तथा अन्य पहलुओं के मद्देनजर की गई है। उन्होंने बताया कि इन क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों से 213 मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन कास्टिंग के माध्यम से चुनाव आयोग द्वारा सीधे नजर रखी जायेगी। जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे से मतदान के दिन की गतिविधियों को रिकार्ड किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र पाटन में 72, बरगी में 85, जबलपुर पूर्व में 89, जबलपुर उत्तर में 31, जबलपुर केंट में 32, जबलपुर पश्चिम में 45, पनागर में 61 एवं सिहोरा में 36 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। जबकि वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के रूप में बरगी विधानसभा क्षेत्र के 6 एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जायेंगे तथा अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम स्थिति सामने आ जाने पर क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment