TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। एक शर्मसार घटना से मध्यप्रदेश का खेल महकमा सवालों के घेरे में आ गया है। भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम के हॉस्टल में रहने वाली एक नेशनल महिला प्लेयर ने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है।
महिला खिलाड़ी ने 6 माह की बच्ची को जन्म दिया है बच्ची के प्रीमेच्योर होने के कारण हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी के पेट में दर्द हुआ जिसके बाद हॉस्टल स्टाफ लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहा सोनोग्राफी होने पर लड़की के प्रेगनेंट होने का पता चला था।
आपको बता दें कि लड़की कयाकिंग की खिलाड़ी है और कटनी की रहने वाली है। महिला खिलाड़ी के माता-पिता की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिसके बाद से वह कटनी के अनाथालय में रहती थी।
वहीं विभाग ने मामले की पूरी जानकारी खिलाड़ी के नाना नानी को दे दी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने केबाद लड़की खिलाड़ी को नाना नानी के साथ भेज दिया जाएगा। वहीं मामले का पता चलते ही 3 जिम्मेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले को गंभीरता से लेते हुए खेल प्राधिकरण की अध्यक्षता में जांच समिति बना दी गई है।
रिलेशनशिप में थी: खिलाड़ी मूलत: कटनी की रहने वाली है। उसके माता-पिता की एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। अकादमी ज्वाॅइन करने से पहले वह कटनी में एक अनाथालय में पली बढ़ी हैं। खिलाड़ी ने बताया कि कटनी निवासी कमलेश नाम के एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसकी जानकारी खिलाड़ी के लोकल गार्जियन को दे दी गई है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद खिलाड़ी को कटनी में उसके नाना-नानी के घर भेजने की बात कही जा रही है।
खिलाड़ी कटनी की रहने वाली है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। एक एनजीओ ने उसे पढ़ाया और खेल में आगे बढ़ाया। उसे ट्रेनिंग के लिए भोपाल लाया गया था। भर्ती के दौरान खिलाड़ी का मेडिकल टेस्ट हुआ था। इस दौरान वे बीच में अपने नाना-नानी से मिलने कटनी जाती रहती थी। इसी दौरान कटनी में खिलाड़ी का एक दोस्त से संबंध बने थे। यह बात खिलाड़ी ने पुलिस बयान में बताई है।
No comments:
Post a Comment