नरसिहपुर । कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर रेत खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम गाडरवारा के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की।
पलोहा थाना के अंतर्गत बगदरा रेत खदान के समीप खड़े दो ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 49 एए 8470 एवं एमपी 49 ए 7296 को अवैध रेत खनन के मामले में जब्त किया गया। जांच के दौरान पलोहा पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार भगत ने जब्त ट्रेक्टरों के चालक श्यामलाल धानक एवं महेश धानक से रेत की रायल्टी पर्ची दिखाने को कहा, तो उनके पास रायल्टी की पर्ची नहीं पाई गई।
इस पर इन दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस थाना में खड़े करवाया गया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए यह प्रकरण कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा को भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment