बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान ज्योतिषाचार्य लक्ष्मण
दास के बैग से 23.68 लाख रुपये बरामद किया गया। वे इतनी भारी धनराशि के
बाबत न तो ठोस जवाब दे सके और न ही पुख्ता कागजात दिखा सके। इस पर रुपये
सीज कर दिए गए। मौके पर पुलिस तथा आयकर विभाग के आला अफसर पहुंचकर जांच में
जुट गए। पूरे मामले पर लक्ष्मण दास का कहना था कि वह रुपये लेकर दिल्ली जा
रहे थे। दिल्ली में प्रापर्टी खरीदने के अलावा एक टीवी चैनल को विज्ञापन
के पैसे देने थे। उनके एक कर्मचारी ने बैंक से निकालकर उन्हें एयरपोर्ट पर
रुपये दिए थे। कहा कि उन्होंने जांच में सहयोग किया है। रुपयों से संबंधित
सभी जरूरी कागजात दिखाए हैं।
लक्ष्मण दास शनिवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसी फ्लाइट से उन्हें वापस भी जाना था। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वे जब दोबारा अंदर जाने लगे तो सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्सरे मशीन पर बैग रखने को कहा गया। इस पर वह आनाकानी करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने दबाव बनाकर एक्सरे मशीन पर बैग रखवाया तो पता चला कि बैग में रुपये भरे हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में पुलिस और आयकर विभाग को सूचना दी। मौके पर सीओ पिंडरा रामअरज, एसओ फूलपुर मूलचंद चौरसिया, चौकी इंचार्ज बाबतपुर मधूप सिंह पहुंचे। कुछ ही देर में आयकर अधिकारी भी पहुंच गए। जांच के बाद रुपये सीज कर लक्ष्मण दास को छोड़ दिया गया।
सीओ पिंडरा रामअरज के मुताबिक कागजात न दिखा पाने पर रुपये सीज कर दिए गए हैं। आयकर सहायक निदेशक जांच आरपी मौर्या ने बताया कि दास ने वर्ष 2011-12 का अब तक आयकर विवरणी भी दाखिल नहीं किया है। विवरणी न होने से आय का सही आकलन नहीं हो पाया। नगदी के कागजात न दिखाने की वजह से यह राशि जब्त कर ली गई। उधर, अपर निदेशक जांच अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ और बनारस जिला में मिलाकर लगभग 27 लाख से अधिक की धनराशि जब्त की गई है।
लक्ष्मण दास शनिवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसी फ्लाइट से उन्हें वापस भी जाना था। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वे जब दोबारा अंदर जाने लगे तो सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्सरे मशीन पर बैग रखने को कहा गया। इस पर वह आनाकानी करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने दबाव बनाकर एक्सरे मशीन पर बैग रखवाया तो पता चला कि बैग में रुपये भरे हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में पुलिस और आयकर विभाग को सूचना दी। मौके पर सीओ पिंडरा रामअरज, एसओ फूलपुर मूलचंद चौरसिया, चौकी इंचार्ज बाबतपुर मधूप सिंह पहुंचे। कुछ ही देर में आयकर अधिकारी भी पहुंच गए। जांच के बाद रुपये सीज कर लक्ष्मण दास को छोड़ दिया गया।
सीओ पिंडरा रामअरज के मुताबिक कागजात न दिखा पाने पर रुपये सीज कर दिए गए हैं। आयकर सहायक निदेशक जांच आरपी मौर्या ने बताया कि दास ने वर्ष 2011-12 का अब तक आयकर विवरणी भी दाखिल नहीं किया है। विवरणी न होने से आय का सही आकलन नहीं हो पाया। नगदी के कागजात न दिखाने की वजह से यह राशि जब्त कर ली गई। उधर, अपर निदेशक जांच अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ और बनारस जिला में मिलाकर लगभग 27 लाख से अधिक की धनराशि जब्त की गई है।
No comments:
Post a Comment