ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
toc news internet channal
बैतूल. बड़े ही नाटकीय ढंग से आखिर बैतूल से ब्लैक में बेचने के लिए होशंगाबाद ले जाई जा रही सहकारी संस्थाओं के कोटे की यूरिया को शाहपुर पुलिस ने पकड़ ही लिया।
बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से बैतूल से होशंगाबाद , हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा की ओर किसानों को मिलने वाली यूरिया खाद की काला बाजारी का गोरखधंधा संचालित हो रहा था। रूपए के लेन -देन को लेकर हुई एक गुमनाम शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने एक पिकअप को यूरिया खाद ले जाते हुए पकड़ कर उसे थाने में खड़ा करा दिया गया है तथा इसकी सूचना स्थानीय तहसीलदार और कृषि विभाग को दी गई है। बताया गया कि विपणन संघ के यह बोरिया पांच-छह किसानों के नाम पर अलग-अलग परमिट पर उठाई गई थी और इसे ब्लेक में बेचने के लिए पिकअप क्रमांक 48 जी 0586 में भरकर होश्ंागाबाद ले जाया जा रहा था। यह किसान तेंदूखेड़ा, घिसी बागला, तारा और ढुमका गांव के बताए जा रहे हैं जिनके परमिट पर यह खाद उठी थी। थाना प्रभारी सेमुअल विल्सन ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली और उन्होंने यह पिकअप पकड़ी और इसकी जानकारी तत्काल बैतूल एसपी को दी। इसके बाद मौके पर शाहपुर तहसीलदार संजय उपाध्याय पहुंचे और उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद पिकअप को थाने में खड़े रखने के आदेश दिए।
No comments:
Post a Comment