मृतिका ताराबाई के दोनों पैर अलग अलग |
ब्यूरो प्रमुख // सुवेन्द्र सिंह राजपूत (सीहोर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला ब्यूरो से सपर्क:-9300211095
toc news internet channal
रेहटी- सीहोर जिले की रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धामुण्डा में एक बुजुर्ग दंपत्ति खेत की रखवाली के लिये, खेत पर ही एक टप्पर बना कर पिछले 15 सालों से रह रहे थे, ताराबाई जिनकी उम्र 70 वर्ष थी उन्हें क्या मालूम था कि पैर में पहनने बाली कढी ही उनकी मौत की दुश्मन बन जायेगी, दरअसल मोतीलाल जो कि मृतिका का पति है बुधवार दोपहर को रेहटी में भरने वाले बाजार में सामान लेने गया हुआ था जब मोतीलाल शाम को लगभग 6 बजे लौटकर आया तो ताराबाई के घर पर न होने के कारण उसे खेत के आसपास आवाज देकर ढूंढने लगा, लेकिन जैसे ही वह उसके टप्पर के पीछे गया तो दंग रह गया, ताराबाई की लाश देखते ही मोतीलाल घबरा गया, चौंकाने वाली बात तो यह थी कि मृतिका ताराबाई के दोनों पैर अलग अलग पड़े हुए थे, तब मोतीलाल ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस ने मौके पर आकर कार्यवाही की, मोती लाल के 3 और लडक़े हैं जो कि रेहटी मुख्यालय में रहते है। उनको भी सूचना मिलते ही मौके पर आ गये। इस दर्द विदारक घटना को देखते हुए तो लगता है कि अपराध किस हद तक बढ़ रहे हैं, पुलिस का खौफ आज अपराधियों के दिल में क्यों नही हैं सीहोर जिले के कई मामलें ऐसे है जिसमें आज तक पुलिस आरोपियों को पकडऩे में असफल रही है अब देखना ये होगा कि इस मामले में आखिर पुलिस कब अपराधियों को पकडऩे में कामयाब होती है या फिर ये मामला भी उन्हीं मामलों की गिनती में आ जायेगा जिसमें अभी तक कोई आरोपी नही पकड़े गये हैं।
इनका कहना है - सूचना मिली थी कि मोतीलाल के खेत पर एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये पैर काट कर कढी ले गये है पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहां आकर तफशीश की है एफ एस एल और डॉग स्कवाएड को भी बुला कर जांच की गई है उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ! एच.सी.पांचाल, थाना प्रभारी रेहटी
इनका कहना है - सूचना मिली थी कि मोतीलाल के खेत पर एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये पैर काट कर कढी ले गये है पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहां आकर तफशीश की है एफ एस एल और डॉग स्कवाएड को भी बुला कर जांच की गई है उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ! एच.सी.पांचाल, थाना प्रभारी रेहटी
No comments:
Post a Comment