सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडऱवारा नये बस स्टैड़ पर मुन्ना कुशवाहा द्वारा एक आटो ड्रायवर फिरोज खान जो कि उसके भाई नारायण का दोस्त है 26.1.2011 को 12.30 बजे दुर्गेश कहार को भेजकर फिरोज को अपनी दुकान में बुलाया शटर बंद कर उसको करीबन आधा घंटे तक लाते व लकड़ी से मारा, मारने के बाद उसको वहा से भगा दिया व कहा यदि तु मेरे भाई नारायण के साथ घुमता हुआ दिखाई दिया तो तुझे इससे भी ज्यादा मांरूगा। इससे पहले भी कुछ समय पूर्व मुन्ना कुशवाहा द्वारा कई दुकानों के ताले तोडक़र उनकी दुकानों को खाली कराया गया तथा दुकानदारों के साथ मारपीट भी की थी। पीडि़त दुकानदारों द्वारा रिर्पोट लिखवाने पर भी कुछ नहीं हुआ। तथा पुलिस प्रशासन से तालमेल के कारण मामला दबा दिया गया। फिरोज का कहना है कि मुन्ना का एक भाई नारायण जो मेरे साथ घुमता है किसी कारण वश उस पर कर्ज हो गया है। वह अपने भाई से कुछ बोल नहीं सकता, इसी कारण उसने मुझे मारा है। उसका सोचना है कि कर्ज मेरे कारण हुआ है।
No comments:
Post a Comment