Toc news
विभिन्न अखबारों में काम रहे रहे पत्रकारों व गैर पत्रकारों के लिए गठित राष्ट्रीय वेतन आयोग (National Wage Boards) के चेयरमैन न्यायमूर्ति जीआर मजीठिया और बोर्ड के सदस्यों ने अपनी अंतिम रिपोर्ट (final Report) श्रम व रोजगार मंत्रालय के सचिव पीसी चतुर्वेदी को सौंप दी है।
रिपोर्ट सौंपने के बाद न्यायमूर्ति मजीठिया ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करते समय कर्मचारियों के हितों व उम्मीदों को ध्यान में रखने के साथ ही नियोक्ताओं की भुगतान करने की क्षमता को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में सरकार को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं जिसमें सेवानिवृत्ति के बाद होने वाले लाभ, प्रमोशन पॉलिसी और RNI के डाटाबेस में सुधार करने की जरूरत आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट में कुल राजस्व (gross revenues) के आधार पर समाचार पत्र प्रतिष्ठानों को आठ श्रेणियों में और न्यूज एजेंसियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी के प्रतिष्ठान में नौकरी को छह श्रेणियों में वर्गीकृत कर उसके अनुसार पे स्केल (pay scales) की सिफारिशें की गई हैं। नए पे स्केल में पुराने मूल वेतन और जून 2010 तक महंगाई भत्ते को मिलाकर 30 प्रतिशत अतिरिक्त की अंतरिम राहत दी गई है। नया वेतन पहले शीर्ष के चार प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के वेतन में 35 प्रतिशत की दर से और अन्य चार श्रेणी के प्रतिष्ठानों में 20 प्रतिशत की दर से ‘variable’ वेतन को शामिल कर देना होगा। नए वेतनमान की गणना एक जुलाई 2010 से की जाएगी।
निचली श्रेणी के प्रतिष्ठान में सबसे निचले श्रेणी के कर्मचारी के लिए मासिक �
विभिन्न अखबारों में काम रहे रहे पत्रकारों व गैर पत्रकारों के लिए गठित राष्ट्रीय वेतन आयोग (National Wage Boards) के चेयरमैन न्यायमूर्ति जीआर मजीठिया और बोर्ड के सदस्यों ने अपनी अंतिम रिपोर्ट (final Report) श्रम व रोजगार मंत्रालय के सचिव पीसी चतुर्वेदी को सौंप दी है।
रिपोर्ट सौंपने के बाद न्यायमूर्ति मजीठिया ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करते समय कर्मचारियों के हितों व उम्मीदों को ध्यान में रखने के साथ ही नियोक्ताओं की भुगतान करने की क्षमता को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में सरकार को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं जिसमें सेवानिवृत्ति के बाद होने वाले लाभ, प्रमोशन पॉलिसी और RNI के डाटाबेस में सुधार करने की जरूरत आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट में कुल राजस्व (gross revenues) के आधार पर समाचार पत्र प्रतिष्ठानों को आठ श्रेणियों में और न्यूज एजेंसियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी के प्रतिष्ठान में नौकरी को छह श्रेणियों में वर्गीकृत कर उसके अनुसार पे स्केल (pay scales) की सिफारिशें की गई हैं। नए पे स्केल में पुराने मूल वेतन और जून 2010 तक महंगाई भत्ते को मिलाकर 30 प्रतिशत अतिरिक्त की अंतरिम राहत दी गई है। नया वेतन पहले शीर्ष के चार प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के वेतन में 35 प्रतिशत की दर से और अन्य चार श्रेणी के प्रतिष्ठानों में 20 प्रतिशत की दर से ‘variable’ वेतन को शामिल कर देना होगा। नए वेतनमान की गणना एक जुलाई 2010 से की जाएगी।
निचली श्रेणी के प्रतिष्ठान में सबसे निचले श्रेणी के कर्मचारी के लिए मासिक �
No comments:
Post a Comment