1. सभी राज्यों में चुनाव प्रचार. इस दौरान झूठे वादे किए.
2. विदेशी दौरे किए पर देश के पक्ष में कोई अहम डील करने में विफल रहे.
3. चीनी, अनाज, दूध, सब्जी, तेल, फल आदि सभी की कीमतें बढ़ाई.
4. खाद और बिजली के दाम बढ़ाए, महँगाई बढ़ाई पर फसलों पर समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाए. जिससे 8 महीने में 10 हज़ार किसानों ने आत्म हत्या की.
5. मोबाइल इंटरनेट की कीमत दोगुनी की.
6. इंटरनॅशनल क्रूड का दाम 60% से ज़्यादा गिर जाने पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमत को 20% भी कम नहीं किया.
7. अँग्रेज़ों के जमाने से कहीं भयावह भूमि अधिग्रहण क़ानून लाया जिससे आपके ज़मीन आपसे मंज़ूरी लिए बगैर सस्ते में छीन ली जाएगी.
8. अपने सभी MP को 5 स्टार होटेल में रखते हैं.
9. स्वास्थ्य बजट में 6000 करोड़ रुपये की कटौती की.
10. पुलिस सुधार में 1500 करोड़ रुपये की कटौती की.
11. उच्च शिक्षा बजट में 4000 करोड़ रुपये की कटौती की.
12. देश के रक्षा क्षेत्र में 13000 करोड़ रुपये की कटौती की.
13. शहरी विकास में 1412 करोड़ रुपये की कटौती की.
14. ग्रामीण विकास में 6800 करोड़ रुपये की कटौती की.
15. नरेगा बजट में 40% की कटौती की गयी.
16. एक साल तक केंद्र में कोई नौकरी नहीं दी जाएगी.
17. दिल्ली समेत पूरे देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया (आँकड़े में बृद्धि), चुनाव से पहले दंगे में बृद्धि हुई, संप्रदायिक तनाव बढ़ाया.
18. स्वच्छ भारत अभियान के ज़रिए जनता को मूर्ख बनाया गया. देश को स्वच्छ रखने के लिए कोई कर्मचारी बहाली नहीं की गयी.
19. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ना तो उन्हें 5000 रुपये की ओवेरड्राफ्ट दी गयी ना ही 1 लाख रुपये की इन्सुरन्स दी जा रही है.
20. जनता के टैक्स के पैसे को अडानी को 1.5% के ब्याज पर दिया जा रहा है.
21. वोडाफोने को 3200 करोड़ का टैक्स माफ़ किया.
22. 100 दिन में काला धन लाने में विफल.
23. अपने मुद्दे पर भी विफल: गौवध को रोकने में विफल, आर्टिकल 370 को ख़त्म करने मे पूरी तरह विफल, हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने के नियत में खोट निकली (UPSC केस).
24. लोकपाल लागू करने में विफल.
25. भारत को पाकिस्तान और चीन के ख़तरे से बचाने में विफल.
26. बांग्लादेश लैंड स्वाप डील और उसके पहले बांग्लादेश को ज़मीन देना.
27. आते ही देश में रोडवेज़ और रेल किराए में भारी बढ़ोतरी की.
28. पटेल की मूर्ति बनाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये दिए जाएँगे.
29. रीटेल, रक्षा, रेलवे सहित कई क्षेत्रों में FDI लाने को तैयार हुई जबकि मनमोहन सरकार के समय भाजपा FDI को जनविरोधी तक बताती रही है.
30. जीवन रक्षक 108 दवाइयों के दाम कई गुणा तक बढ़ाए. कैंसर के दवाई ग्लिवेक की कीमत 8 हज़ार से बढ़ा कर 1 लाख 8 हज़ार की.
2. विदेशी दौरे किए पर देश के पक्ष में कोई अहम डील करने में विफल रहे.
3. चीनी, अनाज, दूध, सब्जी, तेल, फल आदि सभी की कीमतें बढ़ाई.
4. खाद और बिजली के दाम बढ़ाए, महँगाई बढ़ाई पर फसलों पर समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाए. जिससे 8 महीने में 10 हज़ार किसानों ने आत्म हत्या की.
5. मोबाइल इंटरनेट की कीमत दोगुनी की.
6. इंटरनॅशनल क्रूड का दाम 60% से ज़्यादा गिर जाने पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमत को 20% भी कम नहीं किया.
7. अँग्रेज़ों के जमाने से कहीं भयावह भूमि अधिग्रहण क़ानून लाया जिससे आपके ज़मीन आपसे मंज़ूरी लिए बगैर सस्ते में छीन ली जाएगी.
8. अपने सभी MP को 5 स्टार होटेल में रखते हैं.
9. स्वास्थ्य बजट में 6000 करोड़ रुपये की कटौती की.
10. पुलिस सुधार में 1500 करोड़ रुपये की कटौती की.
11. उच्च शिक्षा बजट में 4000 करोड़ रुपये की कटौती की.
12. देश के रक्षा क्षेत्र में 13000 करोड़ रुपये की कटौती की.
13. शहरी विकास में 1412 करोड़ रुपये की कटौती की.
14. ग्रामीण विकास में 6800 करोड़ रुपये की कटौती की.
15. नरेगा बजट में 40% की कटौती की गयी.
16. एक साल तक केंद्र में कोई नौकरी नहीं दी जाएगी.
17. दिल्ली समेत पूरे देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया (आँकड़े में बृद्धि), चुनाव से पहले दंगे में बृद्धि हुई, संप्रदायिक तनाव बढ़ाया.
18. स्वच्छ भारत अभियान के ज़रिए जनता को मूर्ख बनाया गया. देश को स्वच्छ रखने के लिए कोई कर्मचारी बहाली नहीं की गयी.
19. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ना तो उन्हें 5000 रुपये की ओवेरड्राफ्ट दी गयी ना ही 1 लाख रुपये की इन्सुरन्स दी जा रही है.
20. जनता के टैक्स के पैसे को अडानी को 1.5% के ब्याज पर दिया जा रहा है.
21. वोडाफोने को 3200 करोड़ का टैक्स माफ़ किया.
22. 100 दिन में काला धन लाने में विफल.
23. अपने मुद्दे पर भी विफल: गौवध को रोकने में विफल, आर्टिकल 370 को ख़त्म करने मे पूरी तरह विफल, हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने के नियत में खोट निकली (UPSC केस).
24. लोकपाल लागू करने में विफल.
25. भारत को पाकिस्तान और चीन के ख़तरे से बचाने में विफल.
26. बांग्लादेश लैंड स्वाप डील और उसके पहले बांग्लादेश को ज़मीन देना.
27. आते ही देश में रोडवेज़ और रेल किराए में भारी बढ़ोतरी की.
28. पटेल की मूर्ति बनाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये दिए जाएँगे.
29. रीटेल, रक्षा, रेलवे सहित कई क्षेत्रों में FDI लाने को तैयार हुई जबकि मनमोहन सरकार के समय भाजपा FDI को जनविरोधी तक बताती रही है.
30. जीवन रक्षक 108 दवाइयों के दाम कई गुणा तक बढ़ाए. कैंसर के दवाई ग्लिवेक की कीमत 8 हज़ार से बढ़ा कर 1 लाख 8 हज़ार की.
No comments:
Post a Comment