Toc news
भोपाल : करोड़ों रुपए की जमीन को
फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने के मामले
में फरार चल रहे लक्ष्य रियलिटी के
डायरेक्टर मनीष वर्मा और मनीष
मोटवानी के करीबियों पर पुलिस का
शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस को
पता चला है कि आरोपियों ने अपने
मोबाइल स्विच आॅफ कर लिए हैं, लेकिन
लैंड लाइन या किसी अन्य के मोबाइल से
कुछ करीबियों से संपर्क कर रहे हैं।
पुलिस उन करीबियों को पूछताछ के लिए
जल्द ही तलब करने वाली है। ज्ञात हो
कि पुलिस दोनों बिल्डरों की
गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से
लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दोनों
आरोपियों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र
के ग्राम पीपलनेर गांव में 1.856
हेक्टेयर जमीन को आरोपी बिल्डरों ने
लेक पर्ल बिल्डर के साथ ज्वाइंट वेंचर
में कार्य शुरू करने का सौदा किया
था।
जनवरी 2014 में इसके एवज में
आरोपियों ने फरियादी लेक पर्ल
बिल्डर से दो करोड़ 25 लाख रु पए भी वसूल
भी लिए थे। बाद में दोनों आरोपियों
ने जमीन को एक दूसरी कंपनी को चार
करोड़ 30 लाख रु पए में बेच दिया था।
गांधी नगर पुलिस तीन दिन पहले मनीष
वर्मा और मनीष मोटवानी के खिलाफ
धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश में
जुटी हुई है।
भोपाल : करोड़ों रुपए की जमीन को
फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने के मामले
में फरार चल रहे लक्ष्य रियलिटी के
डायरेक्टर मनीष वर्मा और मनीष
मोटवानी के करीबियों पर पुलिस का
शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस को
पता चला है कि आरोपियों ने अपने
मोबाइल स्विच आॅफ कर लिए हैं, लेकिन
लैंड लाइन या किसी अन्य के मोबाइल से
कुछ करीबियों से संपर्क कर रहे हैं।
पुलिस उन करीबियों को पूछताछ के लिए
जल्द ही तलब करने वाली है। ज्ञात हो
कि पुलिस दोनों बिल्डरों की
गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से
लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दोनों
आरोपियों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र
के ग्राम पीपलनेर गांव में 1.856
हेक्टेयर जमीन को आरोपी बिल्डरों ने
लेक पर्ल बिल्डर के साथ ज्वाइंट वेंचर
में कार्य शुरू करने का सौदा किया
था।
जनवरी 2014 में इसके एवज में
आरोपियों ने फरियादी लेक पर्ल
बिल्डर से दो करोड़ 25 लाख रु पए भी वसूल
भी लिए थे। बाद में दोनों आरोपियों
ने जमीन को एक दूसरी कंपनी को चार
करोड़ 30 लाख रु पए में बेच दिया था।
गांधी नगर पुलिस तीन दिन पहले मनीष
वर्मा और मनीष मोटवानी के खिलाफ
धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश में
जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment