Toc news
इंदौर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान पर मंगलवार को पत्रकारों के सवालों की ऐसी बौछार हुई कि वे जवाब नहीं दे पाए। मोदी सरकार के वादों से लेकर हकीकत तक.. और व्यापमं से लेकर संजय जोशी तक से जुड़े सवालों की बौछार में नंदकुमार चौहान पसीना-पसीना हो गए।
26 मई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा .होने पर इंदौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताने जुटे थे.. पर चौहान पर सवालों की जमकर बौछार हो गईं.. कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो यूपीए सरकार के काले कारनामों पर रोक लगाई.. और दिग्विजयसिंह जो बोलते हैं वो उनकी तड़पन है।
इसके अलावा चौहान से प्रदेश के हालातों पर भी सवाल हुए.. नेसकॉम के हालिया सर्वे में मध्यप्रदेश के इंजीनियर, डॉक्टरों, मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स में काबिलियत की कमी सामने आईं.. इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने नेसकॉम के आँकड़ों और उसके निष्कर्षों को सिरे से नकार दिया.. वहीं व्यापमं मामले पर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुलकर बचाव किया। सवालों की बौछार में नंदकुमार चौहान पसीना-पसीना हो गए।
इंदौर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान पर मंगलवार को पत्रकारों के सवालों की ऐसी बौछार हुई कि वे जवाब नहीं दे पाए। मोदी सरकार के वादों से लेकर हकीकत तक.. और व्यापमं से लेकर संजय जोशी तक से जुड़े सवालों की बौछार में नंदकुमार चौहान पसीना-पसीना हो गए।
26 मई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा .होने पर इंदौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताने जुटे थे.. पर चौहान पर सवालों की जमकर बौछार हो गईं.. कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो यूपीए सरकार के काले कारनामों पर रोक लगाई.. और दिग्विजयसिंह जो बोलते हैं वो उनकी तड़पन है।
इसके अलावा चौहान से प्रदेश के हालातों पर भी सवाल हुए.. नेसकॉम के हालिया सर्वे में मध्यप्रदेश के इंजीनियर, डॉक्टरों, मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स में काबिलियत की कमी सामने आईं.. इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने नेसकॉम के आँकड़ों और उसके निष्कर्षों को सिरे से नकार दिया.. वहीं व्यापमं मामले पर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुलकर बचाव किया। सवालों की बौछार में नंदकुमार चौहान पसीना-पसीना हो गए।
No comments:
Post a Comment