Toc News
सीबीएसई की ओर से सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार दोपहर 12 बजे जारी किए जाने की संभावना थी लेकिन बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने अब कहा है कि रिजल्ट 27 मई को जारी नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक़ अब 28 या 29 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।
इस साल 15,799 स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। इसमें 8,17,941 लड़के, जबकि 5,55,912 लड़कियां हैं। इसमें 23 देशों के 197 स्कूल के छात्र भी शामिल हैं। सीबीएसई के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
👉8 जून तक काउंसिलिंग
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया था। 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स की इन दिनों काउंसिलिंग चल रही है। फोन पर काउंसिलिंग का यह फेज 8 जून तक चलेगा। काउंसिलिंग करने वाले 58 एक्सपर्ट्स में सीबीएसई से एफिलिएटेड सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य एक्सपर्ट काउंसलर शामिल हैं। इनमें 49 भारत से जबकि 09 काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब (दम्माम, ओमान), यूएई (शारजाह, दुबई, रास) और कुवैत के हैं। काउंसिलिंग का समय सुबह 8-10 बजे निर्धारित किया गया है। काउंसिलिंग इस फोन नंबर पर कॉल कर की जा सकती है- 👉1800 11 8004
सीबीएसई की ओर से सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार दोपहर 12 बजे जारी किए जाने की संभावना थी लेकिन बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने अब कहा है कि रिजल्ट 27 मई को जारी नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक़ अब 28 या 29 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।
इस साल 15,799 स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। इसमें 8,17,941 लड़के, जबकि 5,55,912 लड़कियां हैं। इसमें 23 देशों के 197 स्कूल के छात्र भी शामिल हैं। सीबीएसई के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
👉8 जून तक काउंसिलिंग
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया था। 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स की इन दिनों काउंसिलिंग चल रही है। फोन पर काउंसिलिंग का यह फेज 8 जून तक चलेगा। काउंसिलिंग करने वाले 58 एक्सपर्ट्स में सीबीएसई से एफिलिएटेड सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य एक्सपर्ट काउंसलर शामिल हैं। इनमें 49 भारत से जबकि 09 काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब (दम्माम, ओमान), यूएई (शारजाह, दुबई, रास) और कुवैत के हैं। काउंसिलिंग का समय सुबह 8-10 बजे निर्धारित किया गया है। काउंसिलिंग इस फोन नंबर पर कॉल कर की जा सकती है- 👉1800 11 8004
No comments:
Post a Comment