Toc News
ब्यावरा । सोमवार को ज्योति कान्वेंट स्कूल के एक शिक्षक दिलीप मैथ्यू ने कुछ छात्राओं से छेड़खानी की , घटना की जानकारी लगते ही छात्राओं के पालक ब्यावरा सिटी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया, मामला दर्ज होने में पुलिस ने एक छात्रा को मुख्य फरियादी बनाया और बाकी को गवाह, इस घटना की जानकारी जेसे ही छात्रा की माँ को लगी वो अखबार में छपने वाली खबर के डर से की कहीं मेरी बच्ची का नाम अखबार में न आए , आनन फानन में गयी थाने , रिपोर्ट देखी और फाड़ दिया रोजनामचा, अब पुलिस भी कहाँ देर करने वाली थी छात्राओं को छेड़ने वाला शिक्षक गया भाड़ में , बिठा लिया पालक को ही , डराया अलग की अब केस बनेगा शासकीय कार्य में बाधा का, हालांकि बाद में ब्यावरा के गणमान्य नागरिक थाने पहुंचे और रोजनामचा फाड़ने वाली महिला के पति को छुड़ाया।
अब शिक्षक का क्या?
उसने रोजनामचा फाड़ दिया तो उसको वहीँ बिठा लिया लेकिन उस शिक्षक का क्या जिसने तीन तीन छात्राओं को छेड़ा। उल्लेखनीय यह भी है की एक माह पूर्व भी उक्त शिक्षक दिलीप मैथ्यू इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चूका है उसके बाद एक माफीनामा लिखा था । हालांकि माफ़ी नामें को जब देखा गया तो उसने इस तरह की हरकत दोबारा न करने के स्थान पर लिखा की में एक माह तक ऐसी हरकत दोबारा नही करूँगा।
देखना यह है की पुलिस उक्त शिक्षक को पकड़ कर जनता को सन्देश देगी या सिर्फ रोजनामचे की फाड़ में ही उलझकर रह जाएगी।
ब्यावरा । सोमवार को ज्योति कान्वेंट स्कूल के एक शिक्षक दिलीप मैथ्यू ने कुछ छात्राओं से छेड़खानी की , घटना की जानकारी लगते ही छात्राओं के पालक ब्यावरा सिटी थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया, मामला दर्ज होने में पुलिस ने एक छात्रा को मुख्य फरियादी बनाया और बाकी को गवाह, इस घटना की जानकारी जेसे ही छात्रा की माँ को लगी वो अखबार में छपने वाली खबर के डर से की कहीं मेरी बच्ची का नाम अखबार में न आए , आनन फानन में गयी थाने , रिपोर्ट देखी और फाड़ दिया रोजनामचा, अब पुलिस भी कहाँ देर करने वाली थी छात्राओं को छेड़ने वाला शिक्षक गया भाड़ में , बिठा लिया पालक को ही , डराया अलग की अब केस बनेगा शासकीय कार्य में बाधा का, हालांकि बाद में ब्यावरा के गणमान्य नागरिक थाने पहुंचे और रोजनामचा फाड़ने वाली महिला के पति को छुड़ाया।
अब शिक्षक का क्या?
उसने रोजनामचा फाड़ दिया तो उसको वहीँ बिठा लिया लेकिन उस शिक्षक का क्या जिसने तीन तीन छात्राओं को छेड़ा। उल्लेखनीय यह भी है की एक माह पूर्व भी उक्त शिक्षक दिलीप मैथ्यू इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चूका है उसके बाद एक माफीनामा लिखा था । हालांकि माफ़ी नामें को जब देखा गया तो उसने इस तरह की हरकत दोबारा न करने के स्थान पर लिखा की में एक माह तक ऐसी हरकत दोबारा नही करूँगा।
देखना यह है की पुलिस उक्त शिक्षक को पकड़ कर जनता को सन्देश देगी या सिर्फ रोजनामचे की फाड़ में ही उलझकर रह जाएगी।
No comments:
Post a Comment